scriptTiger 3 Box Office Prediction: मंगलवार को ‘टाइगर 3’ काटा बवाल, 31वें दिन कमाई का धमाल | Tiger 3 box office collection tuesday day 31 prediction salman khan mo | Patrika News
बॉलीवुड

Tiger 3 Box Office Prediction: मंगलवार को ‘टाइगर 3’ काटा बवाल, 31वें दिन कमाई का धमाल

Tiger 3 Box Office Collection Day 31 Prediction: ‘टाइगर 3’ ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। फिल्म हर दिन तूफानी कलेक्शन कर रही है।

Dec 12, 2023 / 03:15 pm

Kirti Soni

tiger_3_box_office_prediction.jpg
Tiger 3 Box Office Collection Day 31 Prediction: मंगलवार को सलमान खान (Salman Khan) की ‘टाइगर 3’ को रिलीज हुए 31 दिन हो चुके हैं। ऐसे में फिल्म हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने बवाल काटा हुआ है। पर फिर भी टाइगर 3 फिल्म एनिमल (Animal) के सामने जबरदस्त टक्कर दे रही है। टाइगर 3 (Tiger 3) ने अपनी लागत पूरी कर ली है। अब फिल्म बस अपना प्रॉफिट कमा रही है। ऐसे में thetopindia.in ने अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए हैं। मंडे को ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का ब्लास्ट करेगी।
टाइगर 3 ने 30वें दिन किया तूफानी कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Day 31)

thetopindia.in ने अर्ली ट्रेड के आंकड़े देते हुए बताया है कि सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के 31 दिन में भौकाल कलेक्शन कर दिया है। ‘टाइगर 3’ ने मंडे को 31वें दिन 30 लाख का कलेक्शन कर सकती है। पर ये आंकड़े शाम होते-होते बदल सकते हैं।
https://youtu.be/aa5AxDZU2kg

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Tiger 3 Box Office Prediction: मंगलवार को ‘टाइगर 3’ काटा बवाल, 31वें दिन कमाई का धमाल

ट्रेंडिंग वीडियो