script‘टाइगर 3’ का 50वें दिन भी दहाड़ जारी, रविवार को होगी झमाझम कमाई | Tiger 3 Box Office Collection Sunday Day 50 Prediction salman khan | Patrika News
बॉलीवुड

‘टाइगर 3’ का 50वें दिन भी दहाड़ जारी, रविवार को होगी झमाझम कमाई

Tiger 3 Box Office Collection Day 50 Prediction: सलमान खान और कैटरिना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ को रिलीज हुए 50 दिन हो गए हैं, फिल्म की कमाई अब भी चर्चाओं में है। इसकी 50वें दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं।

Dec 31, 2023 / 04:35 pm

Adarsh Shivam

tiger_3_box_office_collection_sunday_day_50_prediction_salman_khan_movie_earn_immense.jpg

Tiger 3 Box Office Collection Day 50 Prediction: टाइगर 3 ने रविवार को यानी 50वें दिन करेगी धमाका

Tiger 3 Box Office Collection Day 50 Prediction: 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ को रिलीज हुए आज यानी रविवार को पूरे 50 दिन हो गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। यह एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ के बीच, सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ठीक-ठाक कारोबार कर रही है। सलमान खान की फिल्म पहले करोड़ों में कमाई कर रही थी, लेकिन अब यह लाखों में कमा रही है। वहीं अब इसके 50वें दिन के अनुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं।

जानिए ‘टाइगर 3’ के 50वें दिन का कलेक्शन
India Know के वीडियो के अनुसार, सलमान खान की फिल्म अपने 50वें दिन यानी रविवार को 5 लाख रुपए का कलेक्शन कर सकती है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 352.25 करोड़ हो जाएगा। वैसे ये एक अनुमानित आंकड़े हैं। इसमें आंकड़े घट और बढ़ भी सकते हैं। वहीं फिल्म की वर्ल्डवाइड क्लेकशन की बात करें तो सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ ने अब तक 490.17 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी।

यह भी पढ़ें

‘डंकी’ ने रविवार को बरपाया कोहराम, 11वें दिन होगी छप्पर कमाई

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘टाइगर 3’ का 50वें दिन भी दहाड़ जारी, रविवार को होगी झमाझम कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो