‘टाइगर 3’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। जिस वजह से फिल्म हर रोज तूफानी कमाई कर रही है। सलमान-कैटरीना का एक्शन और इमरान हाशमी का रोल फैंस के दिलों दिमाग पर छाप छोड़ रही है। ‘टाइगर 3’ ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपए के साथ ओपेनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 59 करोड़ रुपए तीसरे दिन 42.50 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं अब चौथे दिन का कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
जानिए ‘टाइगर 3’ की चौथे दिन की कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टाइगर 3’ ने चौथे दिन 11.85 करोड़ रुपए कमा सकती है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 159.35 करोड़ रुपए हो जाएगा। फिल्म ने सिर्फ चार दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है और टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है।