दरअसल, दिवंगत राजनेता जयललिता की तमिलनाडु समेत भारतकी राजनीति में भी उल्लखनीय भूमिका रही थी। उनके जीवन पर आधारित फिल्म थलाइवी में कंगना रनौत ने जयललिता की भूमिका निभाई। कंगना बताती हैं कि बड़े परदे पर जयललिता का किरदार निभाना उनके लिए जीवन बदलने वाला अनुभव रहा है। थलाइवी में कंगना रनौत ने जयललिता का किरदार सधे हुए तरीकेसे निभाया है। इस अनुभव के बारे में कंगना का कहना है कि थलाइवी में अभिनय करने के बाद वे जयललिता के जीवन को भावनात्मक और शारीरिक रूप से से बेहतर ढंग से समझ पाईं।
बता दें कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता को अम्मा नाम से भी पुकारा जाता है. राजनीति में आने से पहले जयललिता सिल्वर स्क्रीन पर काफी सक्रिय रही थीं. बकौल कंगना, जयललिता प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकी होने के साथ-साथ शानदार अभिनेत्री
भी थीं। उन्होंने कहा कि उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। दिलचस्प है कि निर्देशक एएल विजय के डायरेक्शन में बनी थलाइवी में कंगना के अलावा कई और महिला कलाकारों ने भी अपने अभिनय से लोगों का ध्यान खींचा. इनमें भाग्यश्री, समुथिरकानी और थम्बी रमैया के नाम शामिल हैं। 25 नवंबर को थलाइवी का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमयर है।
इस मशहूर सिंगर ने बॉबी देओल की शादी में गाया था गाना, मिले थे मात्र 150 रुपये
गौरतलब है कि हाल ही में कंगना ने फिल्म धाकड़ की रिलीज डेट की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि धाकड़ 8 अप्रैल से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी, हालांकि, एक बार फिर कंगना के प्रशंसकों को धाकड़ की रिलीज के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक अब धाकड़ 20 मई को रिलीज होगी।