साउथ अभिनेता महेश बाबू ने 4 साल की उम्र में उनकी पहली फिल्म ‘सुईया’ (1979) में काम किया था। उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘नीदास’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। इसके अलावा वे पोरातम, शंखरवम, बाजार राउडी, मुग्गुरु कोडुकुलु, गुड़ाचारी 117 और बाला चंद्रुदु जैसी साउथ फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके हैं। महेश बाबू से जुड़ी बातें उनके 43वें बर्थडे पर बता रहे हैं। उनका जन्म 9 अगस्त, 1975 को चेन्नई में हुआ था। ऐसे मौके पर उनसे जुड़े 5 इंस्ट्रस्टिंग फेक्ट्स बता रहे हैं…
महेश बाबू की अगर इनकम की बात की जाए तो उनकी कुल कमाई करीब 140 करोड़ है। महेश बाबू को साउथ का भगवान कहा जाता है। उन्होंने दो गावों आंध्र प्रदेश में बुर्रीपलेम और तेलंगाना में सिद्धापूरम को भी गोद लिया हुआ है इसके अलावा वे एक अच्छी सोसाइटी के विकास के लिए अपनी साल की कमाई का 30% हिस्सा चैरिटी को देते हैं। सबसे महंगे एक्टर में रजनीकांत के बाद दूसरे स्थान पर महेश बाबू का नाम आता है। रिपोर्ट्स की मानें तो, वे एक फिल्म के लिए 20 करोड़ से भी ज्यादा की फीस चार्ज करते हैं।
यह भी देखें- जब पद्ममिनी कोल्हा पुरी के पीछे चाकू लेकर दौड़ थे संजय दत्त एक्टर ने 1993 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस नम्रता सिरोडकर से की थी। इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि महेश बाबू की पत्नी उनसे 3 साल उम्र में बड़ी हैं।