scriptइस एक्टर ने अमिताभ बच्चन को ‘अमित जी’ न कहने की मिली सजा,निकाल दिए फ़िल्म से बाहर.. | this actor got punishment for not saying amitabh bachchan ji | Patrika News
बॉलीवुड

इस एक्टर ने अमिताभ बच्चन को ‘अमित जी’ न कहने की मिली सजा,निकाल दिए फ़िल्म से बाहर..

100 सालों से भी अधिक पुराने भारतीय सिनेमा में कई सितारों ने अपनी छाप छोड़ी है। किसी का नाम बतौर हीरो लिया जाता है तो किसी का विलेन या फिर कॉमेडियन। लेकिन ऐसे बहुत कम अभिनेता रहे हैं, जिन्होंने विलेन से लेकर कॉमेडियन तक का हर किरदार बखूबी निभाया। ऐसे ही एक सितारे थे कादर खान। कादर खान ने संवाद लेखन से लेकर अभिनय तक में जो अपनी छाप छोड़ी है, उसे कोई मिटा नहीं सकता है।

Nov 09, 2021 / 11:25 am

Sneha Patsariya

amitabh-bachchan-health-update-day-1-main.jpg
कादर खान ने एक ओर जहां बतौर विलेन अपनी एक खूंखार इमेज तैयार की थी, तो वहीं दूसरी ओर उनकी कॉमेडी भी इतनी लाजवाब थी कि देखकर ही हंसी आ जाती थी। हालांकि ऑनस्क्रीन के अलावा ऑफस्क्रीन भी कादर खान ने बतौर संवाद लेखक कई फिल्मों में अपना हुनर दिखाया। 1973 में फिल्म दाग से बतौर अभिनेता बॉलीवुड डेब्यू करने वाले कादर खान ने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों को अपना मुरीद किया।
कादर खान ने कई सितारों के साथ काम किया था। इन सितारों में एक नाम अमिताभ बच्चन का भी रहा। अमिताभ बच्चन को कादर खान अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते थे, लेकिन इन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ था जिससे दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। इस बारे में खुद कादर खान ने एक इंटरव्यू में बात की थी। वीडियो में कादर खान ने कहा था, ‘मैं अमिताभ बच्चन को अमित कहकर बुलाता था। तभी किसी प्रोड्यूसर ने मुझसे आकर कहा कि आप सर जी को मिला? मैंने कहा कि कौन सर जी? इस पर वह बोला आप नहीं जानते?’
kadar-khan.jpg
कादर खान ने आगे बताया था, ‘उसने अमिताभ की ओर इशारा कर कहा कि वह हमारे सर जी हैं। मैंने कहा कि वह तो अमित है। सभी ने तब से अमिताभ को सर जी, सर जी बोलना शुरू कर दिया, लेकिन मेरे मुंह से उनके लिए कभी अमित जी या सर जी नहीं निकला। बस यही न बोल पाने की वजह से मैं उनके ग्रुप से निकल गया।’
यह भी देखें- प्रोड्यूसर से कहकर सलीम खान ने करवा दिया था इस एक्टर को फिल्म से बाहर, अमिताभ बच्चन थे वजह

कादर खान ने इसके आगे कहा था, ‘क्या कोई अपने दोस्त या भाई को किसी और नाम से पुकार सकता है? नामुमकिन बात है ये। मैं नहीं कर सका ये और इसीलिए मेरा उनसे वो राब्ता नहीं रहा। इसीलिए मैं उनकी फिल्म ‘खुदा गवाह’ में नहीं रहा। फिर उनकी फिल्म ‘गंगा जमुना..’ मैंने आधी लिखी और छोड़ दी। इसके बाद कुछ और फिल्में थीं, जिनपर मैंने काम करना शुरू किया था, लेकिन वे भी छोड़ दीं।’ वहीं वीडियो में कादर खान, फिल्म कुली के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ हुए हादसे का भी जिक्र करते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस एक्टर ने अमिताभ बच्चन को ‘अमित जी’ न कहने की मिली सजा,निकाल दिए फ़िल्म से बाहर..

ट्रेंडिंग वीडियो