रिद्मिमा से रिया तक साझा की फोटो
रिद्धिमा कपूर ने रक्षा बंधन के त्योहार पर रणबीर कपूर के अलावा अपने दूसरे भाईयों को भी याद किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सभी के साथ फोटो साझा की। सिंगर नेहा कक्कड़ ने भाई टोनी कक्कड़ संग रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की। वहीं रिया कपूर ने भी बहन सोनम कपूर और भाई हर्षवर्धन को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। हर्षवर्धन ने भी दोनों बहनों के साथ वीडियो शेयर किया है। मलाइका अरोड़ा ने भी बहन अमृता संग एक फोटो साझा की। उन्होंने लिखा, तुम सिर्फ मेरी बेबी सिटर ही नहीं बल्कि बेस्ट फ्रेंड, बड़ी बहन और भाई भी हो।’
प्रियंका चोपड़ा ने लिखा खास मसेज
करीना कपूर खान, शिल्पा शेट्टी, सारा अली खान, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर, वरुण धवन, मौनी रॉय सुनील शेट्टी और सारा अली खान सहित अन्य सेलेब्स ने रक्षा बंधन के त्योहर थ्रोबैक फोटोज शेयर कर खास पोस्ट लिखा। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों पति निक जोनस के साथ अमरीका में है। कोरोना वायरस के चलते वह इस साल रक्षा बंधन के मौके पर भाई को राखी बांधने नहीं आ सकी। लेकिन उनकी टीम की तरफ से एक फोटो साझा किया गया है जिसमें उनके भाई उन्हें मंडप तक लेकर जा रहे हैं। उन्होंने लिखा कि वो सभी को याद कर रही हैं।
सोनू सूद ने शेयर की बचपन की यादें
अभिनेता सोनू सूद ने रक्षा बंधन पर अपनी दोनों बहनों के साथ बचपन से लेकर अब तक की कई तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा-‘मेरी दुनिया…रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं मोना और गु्न्नू।’ वहीं टीवी एक्ट्रेस मीहिका शर्मा ने रक्षा बंधन से पहले सोनू सूद को अपना भाई बनाने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा,’कोविड-19 ने उन्हें हिंदुस्तान का हीरो बना दिया। उनके पास हर वो काबिलियत है, जो एक लड़की अपने भाई में चाहती है। मुझे खुशी होगी कि वो मुझे अपनी बहन बनाएं।’
सगे भाई-बहनों से बढ़कर है इनका रिश्ता
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनके बीच खून रिश्ता नहीं है, लेकिन वह एक-दूसरे को संगे भाई-बहन से भी बढ़कर मानते हैं। अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय और सोनू सूद ने फिल्म ‘जोधा अकबर’ में साथ काम किया था। इस फिल्म में दोनों ऑन स्क्रीन भाई-बहन बने थे। इसके बाद से ही दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता मजबूत हो गया। ऐश्वर्या हर साल रक्षाबंधन पर सोनू को राखी बांधती हैं। इसी तरह करीना कपूर के कोई सगा भाई तो नहीं है, लेकिन फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को हर साल राख बांधती हैं।