एनसीबी के निशाने पर सुशांत की टैलेंट मैनेजर रही जया साहा भी आई। जब उनसे पूछताछ करने के बाद एनसीबी ने जया के व्हाट्सएप चैट को खोला तो इसमें कई और बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए। एनसीबी यही नही रुकी, जया साहा के संपर्क में रही करिश्मा प्रकाश नाम की लड़की जो दीपिका पादुकोण की मैनेजर हैं। उनके चैट्स की भी जांच कीगई तो दीपिका पादुकोण के ड्रग्स लेने की बात सामने आई।
सामने आए इन सेलेब्स के नाम
दीपिका पादुकोण के अलावा जया साहा की चैट से जो नाम सामने आ रहे है उनमें श्रद्धा कपूर, सोनम कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, दीया मिर्जा, नम्रता शिरोडकर के साथ ‘उड़ता पंजाब’ के प्रोड्यूसर मधु मांटेना का नाम शामिल है इसके अलावा कई और बॉलीवुड सेलेब्स के नाम सामने आए है जिन पर एनसीबी अपना निशाना लगाए हुए है। अब एनसीबी सामने आई लिस्ट में से एक एक करके सभी कलाकारों से पूछताछ के लिए बुला रही है।