scriptसोशल मीडिया से हटाया जाएगा ‘द केरल स्टोरी’ का विवादित टीजर, बदला जाएगा 32000 वाला आंकड़ा | the kerala high court refuse to stay screening of the kerala story producer says 320000 women teaser will be removed | Patrika News
बॉलीवुड

सोशल मीडिया से हटाया जाएगा ‘द केरल स्टोरी’ का विवादित टीजर, बदला जाएगा 32000 वाला आंकड़ा

The kerala story: इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में एक ही फिल्म का नाम गूंज रहा है और वो है सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ‘द केरल स्टोरी’। फिल्म रिलीज होने के बाद भी विवाद थमा नहीं है। अब केरल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है। केरल हाईकोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

May 05, 2023 / 03:17 pm

Shweta Bajpai

the kerala story

the kerala story

The kerala story: तमाम विवादों के बीच ‘द केरल स्टोरी’आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के टीजर रिलीज होने के साथ ही ये राजनीतिक पचड़ो में फंस गई थी, लेकिन अब फिल्म दर्शकों के दिलों में उतर गई है और फिल्म को खूब सराहा जा रहा है। द केरल स्टोरी में कथित तौर पर केरल से लापता हुई 32 हजार हिंदू लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका पहले ब्रेनवाश करके धर्म परिवर्तन किया गया और बाद में आतंकवादी संगठनों के हवाले कर दिया गया, जिसपर खूब बवाल मचा। अब फिल्म पर रोक लगाने को लेकर केरल हाईकोर्ट का बड़ा बयान सामने आया है।
हाई कोर्ट ने शुक्रवार को विवादित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि फिल्म काल्पनिक है और इतिहास नहीं है और केरल जैसा धर्मनिरपेक्ष समाज फिल्म को उसी रूप में स्वीकार करेगा जैसा वह है।

केरल हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए रोक लगाने से इंकार किया है। न्यायमूर्ति एन नागेश और न्यायमूर्ति सोफी थॉमस की बेंच ने निर्माता की दलीलों को दर्ज किया। फिल्म सिर्फ सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है, इसलिए अदालत ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया।


यह भी पढ़ें

Tiger 3 में झन्नाटेदार होगा सलमान-शाहरुख का एक्शन

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
केरल हाईकोर्ट की बेंच ने कहा कि सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को लोगों के देखने के लिए प्रमाणित किया है। दिलचस्प बात यह है कि बेंच ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने से इनकार करने से पहले इसका ट्रेलर देखा और कहा कि इसमें किसी विशेष समुदाय के लिए कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।

केरल हाईकोर्ट की बेंच ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ताओं में से किसी ने भी फिल्म नहीं देखी है और निर्माताओं ने एक डिस्क्लेमर जोड़ा है कि फिल्म एक काल्पनिक वर्जन है। अदालत ने कहा कि फिल्म की स्क्रीनिंग केरल में प्रचलित सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित नहीं करेगी।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि फिल्म निर्माता ने कोर्ट को भरोसा दिया है कि ‘केरल की 32,000 से अधिक महिलाओं के ISIS में भर्ती होने का दावा’ करने वाले विवादास्पद टीजर सोशल मीडिया से हटाया जाएगा।

द केरल स्टोरी में कथित तौर पर केरल से लापता हुई 32 हजार हिंदू लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका पहले ब्रेनवाश करके धर्म परिवर्तन किया गया और बाद में आतंकवादी संगठनों के हवाले कर दिया गया, जिसपर खूब बवाल मचा। इसके बाद हाईकोर्ट में 5 याचिकाएं दाखिल की गई थीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सोशल मीडिया से हटाया जाएगा ‘द केरल स्टोरी’ का विवादित टीजर, बदला जाएगा 32000 वाला आंकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो