वो इस एपिसोड का हिस्सा नहीं थीं। पहले तो लोग कयास लगाने लगे शायद बेटी राहा कपूर की वजह से वो इस शो में नहीं आई। कुछ लोग तो ये तक कहने लगे कि सास-बहू और ननद में खटपट है इसलिए आलिया नहीं आईं। पर असल वजह क्या थी किसी को नहीं पता।
The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा के लेटेस्ट शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थी कपूर फैमिली, मगर यहां से कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नदारद रहीं, क्या थी वजह अब पता चल गया है।
•Apr 01, 2024 / 06:55 pm•
Jaiprakash Gupta
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
Hindi News / Entertainment / Bollywood / कपिल शर्मा की गेस्ट बनी थी कपूर फैमिली, बहू आलिया भट्ट ने किया इग्नोर, सामने आ गई सच्चाई