अंबिका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि नवरात्रि सेलिब्रेशन तो गोकुलधाम में मनाया ही जाएगा। उन्होंने कहा जैसे हमने गणेश चतुर्थी के समय किया था। उसी तरह नवरात्रि में भी सभी नियमों का पालन किया जाएगा । सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाएगी, नवरात्रि के अलावा भी सेट पर भी सभी नियमों का पालन होता है। हर साल की तरह नवरात्रि सेलिब्रेशन होगा। लेकिन सावधानियां बरती जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह फैंस को काफी एक्साइटेड कर रहा है। नवरात्रि के समय गरबा से लेकर वह धमाल मस्ती तक फैंस को सब कुछ काफी पसंद आता है। इस बार दिशा वकानी जरूर मिसिंग दिख रही है। अभी तक दिशा वकानी के शो में आने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि कुछ समय पहले यह खबर आ रही थी कि नवरात्रि के मौके पर उनकी एंट्री हो सकती है।