तारा सुतारिया (Tara Sutaria) का कपूर परिवार के साथ फैमिली फोटो में नज़र आना ही काफी कुछ कह रहा था और अब इस पर आदर जैन की मम्मी ने भी मुहर लगा दी है। हाल ही में रीमा जैन ने कहा कि उनका बेटा जिसे भी प्यार करता है वो भी उससे बहुत करती हैं। जो साफतौर पर इशारा करता है कि तारा को कपूर परिवार (Kapoor Family) ने अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है। वहीं आदर की शादी को लेकर जब रीमा से सवाल किया गया था तो उन्होंने बताया कि अभी आदर काफी यंग है इसलिए अभी उसकी शादी में वक्त है।
बता दें कि रीमा जैन (Reema Jain) बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता राज कपूर की बेटी हैं। वहीं तारा (Tara Sutaria) की ही तरह आदर जैन (Aadar Jain) भी बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की कोशिशों में हैं। साल 2017 में वो कैदी बैंड में नज़र आ चुके हैं। जो दर्शकों के बीच कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। जबकि तारा सुतारिया ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ से किया। उसके बाद वो फिल्म मरजावां में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नज़र आईं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन ही कर पाईं लेकिन तारा की एक्टिंग लोगों को पसंद आई। अब तारा फिल्म तड़प में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ दिखाई देंगी।