scriptतारा सुतरिया को लॉकडाउन में आई बीच की याद, शेयर किया यह बिकिनी फोटो | Tara sutaria hot bikini photos latest news | Patrika News
बॉलीवुड

तारा सुतरिया को लॉकडाउन में आई बीच की याद, शेयर किया यह बिकिनी फोटो

तारा सुतारिया को लॉकडाउन में आई बीच की याद, शेयर किया यह बिकिनी फोटो

May 18, 2020 / 09:48 am

Subodh Tripathi

तारा सुतारिया

तारा सुतारिया

बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ फोटो शेयर किए हैं, जिसमें वे बीच पर फोटो शूट कराते हुए नजर आ रही है, इससे साफ नजर आ रहा है कि उन्हें लॉक डाउन के दौरान बीच की याद आ रही है, तारा की यह बिकिनी तस्वीर फैन्स जमकर पसन्द कर रहे हैं।
बॉलीवुड सेलिब्रिटी लॉक डाउन के दौरान अपनी थ्रोबैक तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं, ताकि फेन्स का मनोरंजन होता रहे। ऐसे में तारा सुतारिया ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह बीच पर फोटोशूट कराते हुए नजर आ रही है, उनके मुताबिक यह तस्वीरें मालदीव की है। इस तस्वीर के साथ तारा ने बिकनी बीच सूरज की इमोजी भी पोस्ट की है, वहीं इस फोटो के कैप्शन में लिखा है मिसिंग।
तारा इस फोटो में काफी हॉट अंदाज में पोज देती नजर आ रही है, उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मरजावा में नजर आई थी।
View this post on Instagram

Missing 🏖🌊🐚👙☀️ @rahuljhangiani

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तारा सुतरिया को लॉकडाउन में आई बीच की याद, शेयर किया यह बिकिनी फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो