गौरतलब है कि तनीषा पिछली बार वर्ष 2016 में आई फिल्म ‘अन्ना’ में शिखा के किरदार में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने पत्रकार का किरदार निभाया …
•Nov 21, 2019 / 05:15 pm•
Shaitan Prajapat
tanishaa mukerji
अभिनेत्री काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी बहुत समय से बड़े परदे से दूरी बना हुए हैं। तनीषा को हाल ही एक नया प्रोजेक्ट मिला है। अजय देवगन की लाड़ली साली ने बुधवार को अपनी आगामी फिल्म ‘खबीस’ की घोषणा की। इसका एक पोस्टर भी अब सामने आया है। सरीम मोमीन इसका निर्देशन कर रहे हैं और इस फिल्म में सिद्धांत कपूर भी शामिल हैं। इसको लेकर तनीषा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी डाला है। इसमें गिटार नजर आ रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि इस गिटार पर खून भी लगा हुआ है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, इतने साल बाद करेंगी कमबैक