तमिल सिनेमा को आगे बढ़ाने में फिल्म निर्माता आर. एम. वीरप्पन (R M Veerappan) का बड़ा योगदान है। शुरूआती दिनों में उन्होंने तमिल सिनेमा के लिए ढेरों कार्य किए। यही वजह है कि लोग उन्हें तमिल सिनेमा के पुरोधा मानने लगे। उन्होंने ‘सत्य मूवीज़’ बैनर के तहत कई फिल्मों का निर्माण किया।
आरएम वीरप्पन को एआईएडीएमके की राजनीति का ‘चाणक्य’ कहा जाता था। राजनीतिक करियर में उन्होंने साल 1977 से 1996 तक पांच प्रशासनों में कैबिनेट मंत्री का पद संभाला। यही वजह है कि उन्होंने तमिलनाडु के पूर्व सीएम एमजीआर,जे जयललिता और जानकी की कैबिनेट में काम किया।
दिग्गज नेता के निधन पर तमिलनाडु के सीएम एम.के.स्टालिन ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार बुधवार 10 अप्रैल को किया जाएगा।