Tamannaah Bhatia ने किया बड़ा खुलासा, 20 साल बड़े एक्टर पर था क्रश, इस फिल्म में थे साथ
Tamannaah Bhatia Crush: तमन्ना भाटिया इन दिनों विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन उनसे पहले एक्ट्रेस का क्रश कोई और था, जिसके साथ वो फिल्म भी कर चुकी हैं।
Tamannaah Bhatia Crush: बॉलीवुड स्टार तमन्ना भाटिया इन दिनों एक्टर विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं, ये तो सभी जानते हैं। लेकिन उनसे पहले एक्ट्रेस का क्रश कोई और था, जिसके साथ वो फिल्म भी कर चुकी हैं।
तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर का मुकद्दर के लिए सुर्खियों में हैं जो कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस मूवी में जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी भी हैं। इसी के एक प्रमोशनल शो में उन्होंने खुलासा किया कि एक्ट्रेस का किस पर क्रश था।
ये कोई और नहीं मोहब्बतें स्टार जिमी शेरगिल हैं। यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन के शो में तीनों स्टार्स पहुंचे थे। यहां होस्ट ने क्रश के बारे में बात की तो पता चला कि तमन्ना भाटिया को जिमी पर क्रश था। तमन्ना ने कहा कि किसी समय सभी को जिमी शेरगिल पर क्रश था और ये स्टोरी वो भी स्वीकार करती हैं।
जब उनसे पूछा गया कि वो उनके बारे में कैसा महसूस करती हैं, तो तमन्ना भाटिया ने माना कि उन्हें मोहब्बतें में जिमी बहुत पसंद आए थे। उन्होंने कहा- “वो निश्चित रूप से एक क्रश मोमेंट था, क्यों नहीं।”
तमन्ना भाटिया ने ये भी बताया कि वो जिमी शेरगिल से पहले कभी नहीं मिली थीं। सिकंदर का मुकद्दर के सेट पर ही दोनों की पहली मुलाकात हुई। वो उनसे मिलने से पहली थोड़ी नर्वस थीं कि कैसे उनसे मिले या हैलो करें। तमन्ना ने जिमी की एक्टिंग की तारीफ भी की और कहा कि वो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। ऐसे बहुत कम लोग होते हैं।