scriptTamannaah Bhatia ने किया बड़ा खुलासा, 20 साल बड़े एक्टर पर था क्रश, इस फिल्म में थे साथ | Tamannaah Bhatia reveals having crush on Jimmy Shergill Sikandar Ka Muqaddar star | Patrika News
बॉलीवुड

Tamannaah Bhatia ने किया बड़ा खुलासा, 20 साल बड़े एक्टर पर था क्रश, इस फिल्म में थे साथ

Tamannaah Bhatia Crush: तमन्ना भाटिया इन दिनों विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन उनसे पहले एक्ट्रेस का क्रश कोई और था, जिसके साथ वो फिल्म भी कर चुकी हैं। 

मुंबईDec 06, 2024 / 12:40 pm

Jaiprakash Gupta

Tamannaah Bhatia reveals having crush on Jimmy Shergill Sikandar Ka Muqaddar star
Tamannaah Bhatia Crush: बॉलीवुड स्टार तमन्ना भाटिया इन दिनों एक्टर विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं, ये तो सभी जानते हैं। लेकिन उनसे पहले एक्ट्रेस का क्रश कोई और था, जिसके साथ वो फिल्म भी कर चुकी हैं। 
हाल ही में एक इंटरव्यू में स्त्री-2 स्टार तमन्ना भाटिया ने इस बात का खुलासा किया है। हैरानी की बात ये है कि वो उनसे 20 साल बड़े हैं। 

यह भी पढ़ें

Aishwarya Rai की इस सेल्फी ने हेटर्स की बोलती की बंद, तलाक की अफवाह फैलाने वालों को दिया करारा जवाब

तमन्ना भाटिया को था इन पर क्रश

Tamannaah Bhatia Crush
तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर का मुकद्दर के लिए सुर्खियों में हैं जो कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस मूवी में जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी भी हैं। इसी के एक प्रमोशनल शो में उन्होंने खुलासा किया कि एक्ट्रेस का किस पर क्रश था।
यह भी पढ़ें

कैंसर ने Hina Khan का क्या कर दिया हाल, अस्पताल से आई तस्वीरें देख रोने लगे फैंस

ये कोई और नहीं मोहब्बतें स्टार जिमी शेरगिल हैं। यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन के शो में तीनों स्टार्स पहुंचे थे। यहां होस्ट ने क्रश के बारे में बात की तो पता चला कि तमन्ना भाटिया को जिमी पर क्रश था। तमन्ना ने कहा कि किसी समय सभी को जिमी शेरगिल पर क्रश था और ये स्टोरी वो भी स्वीकार करती हैं।
यह भी पढ़ें

Malaika Arora को क्या मिल गया नया साथी? एक्टर के साथ डांस वायरल, लोगों ने पूछे सवाल

पसंद थी एक्टर की ये मूवी 

Tamannaah Bhatia Crush
जब उनसे पूछा गया कि वो उनके बारे में कैसा महसूस करती हैं, तो तमन्ना भाटिया ने माना कि उन्हें मोहब्बतें में जिमी बहुत पसंद आए थे। उन्होंने कहा- “वो निश्चित रूप से एक क्रश मोमेंट था, क्यों नहीं।”
यह भी पढ़ें

मलाइका पर शक करते थे अर्जुन कपूर? ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने लिखा- उन लोगों के साथ रहो जो…

तमन्ना भाटिया ने की जिमी की तारीफ

तमन्ना भाटिया ने ये भी बताया कि वो जिमी शेरगिल से पहले कभी नहीं मिली थीं। सिकंदर का मुकद्दर के सेट पर ही दोनों की पहली मुलाकात हुई। वो उनसे मिलने से पहली थोड़ी नर्वस थीं कि कैसे उनसे मिले या हैलो करें। तमन्ना ने जिमी की एक्टिंग की तारीफ भी की और कहा कि वो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। ऐसे बहुत कम लोग होते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Tamannaah Bhatia ने किया बड़ा खुलासा, 20 साल बड़े एक्टर पर था क्रश, इस फिल्म में थे साथ

ट्रेंडिंग वीडियो