अनन्या पांडे को पापा चंकी पांडेय ने दे डाली नसीहत, कहा- मेरा नाम लेना बंद करो
दरअसल, काफी दिनों से नैनी की सैलरी को लेकर सवाल उठ रहे हैं जिसपर खुद करीना कपूर खान ने अब जवाब दिया है। सुत्रों के मुताबिक, तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की नैनी की सैलरी डेढ़ लाख रूपये प्रति महीना सामने आ रही थी लेकिन करीना खुद ये बात सुनकर हैरान हो गईं। रिसेन्टली एक इंटरव्यू में जब करीना (Kareena Kapoor) से ये पूछा गया तो उन्होंने कहा- क्या सच में? तैमूर की नैनी की सैलरी इससे कहीं ज्यादा है, लेकिन जैसा कि मैं कहती हूं मैं इस बारे में बात नहीं करती। इससे पहले भी करीना से अरबाज़ खान के शो में फैन द्वारा यही सवाल किया गया था। जिसपर करीना ने कहा था- आपके बच्चे के खुश और सुरक्षित रखने का कोई मोल नहीं है।
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-शहनाज की कुंडली मिलाई गई, जानिए कैसा रहेगा साथ में भविष्य?
बता दें कि तैमूर (Taimur Ali Khan) की नैनी का नाम सावित्री है। उन्हें जुहू स्थित एक एजेंसी के जरिए करीना (Kareena Kapoor) के यहां रखा गया है। वहीं तुषार कपूर और सोहा अली खान के बच्चों को संभालने के लिए भी जिन नैनियां को रखा गया है वो भी इसी एजेंसी द्वारा हायर की गई हैं। ये एजेंसी नैनियों का बैकग्राउंड, मेडिकल और फाइनेंशियल वेरिफिकेशन कराती है जिससे किसी भी स्टार को आगे कोई परेशानी ना झेलनी पड़े।