फिल्म में तब्बू ने अपने अभिनय के लोगों का दिल जीत लिया था। तब्बू आज भी लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती हैं, लेकिन आज भी उनके फैंस उनके असली नाम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं, लेकिन उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके असली नाम के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी (Tabassum Fatima Hashmi) है।
जी हां, ये काफी चौंकाने वाला है। तब्बू ने अपने करियर की शुरूआत साल 1980 में आई फिल्म ‘बाजार’ से किया था, जिसमें उनका किरदार काफी छोटा था। वहीं सोलो एक्ट्रेस के तौर पर तब्बू ने अपने करियर की शुरूआत तेलगु फिल्म ‘कुली नं 1’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘पहला पहला प्यार’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत की, जहां उनको फैंस का बेहद प्यार और पहचान मिली।
इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने की कम उम्र के पुरुषों से शादी! इस कपल को देख तो उड़ जाएंगे होश
बता दें कि तब्बू ने अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतने के साथ-साथ कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए, जिनमें उनकी फिल्म ‘माचिस’ और ‘चांदनी बार’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है, जिसके लिए तब्बू को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए 2 राष्ट्रिय फिल्म अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही उन्हें 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा गया।
इतना ही नहीं तब्बू को 4 बेस्ट एक्ट्रेस का क्रिटिक्स अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है, जो उनकी फिल्म ‘विरासत’, ‘हु तु तु’, ‘अस्तित्व’ और ‘चीनी कम’ के लिए और 1 फिल्म ‘हैदर’ के लिए दिया गया था। साथ ही इनमें एक फिल्मफेयर अवार्ड (साउथ फिल्म) और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस तेलगु फिल्म के लिए शामिल है।