script‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नया प्रोमो हुआ जारी, भड़के फैंस बोले- ‘बंद करो ये सीरियल’ | taarak mehta ka ooltah chashmah sachin shroff as entry as taarak mehta see promo video | Patrika News
बॉलीवुड

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नया प्रोमो हुआ जारी, भड़के फैंस बोले- ‘बंद करो ये सीरियल’

टीवी का सबसे मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जल्द ही नए तारक की एंट्री होने वाली है। शो का पहला प्रोमो रीलीज हुआ है, लेकिन प्रोमो को देखकर फैंस भड़क उठे हैं और शो को बंद करने की बात कह रहे हैं।

Sep 13, 2022 / 03:56 pm

Shweta Bajpai

taarak mehta ka ooltah chashmah

taarak mehta ka ooltah chashmah

टीवी दुनिया का मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 14 साल से लोगों को हंसा रहा है और लोगों के दिलो पर राज कर रहा है। शो दर्शकों के बीच इस तरह लोकप्रिय हो चुका है कि लोग इस शो को अपने परिवार का ही एक हिस्सा मानते हैं। इस सीरियल के सभी कलाकार अपने किरदार के नामों से जानो जाते हैं ना कि अपने रियल नाम से।
शो के फेमस किरदार शैलेश लोढ़ा 14 साल से दर्शकों को खूब हंसा रहे थे। उनके शो को छोड़ कर जाने के बाद से ही हर कोई बहुत उदास है। शो में बहुत मेहनत के बाद भी शैलेश लोढ़ा वापस आने पर राजी नहीं हुए। ऐसे में मेकर्स ने शो को आगे बढ़ाने के लिए नए तारक मेहता की तलाश पूरी कर ली है। टीवी के जानें माने एक्टर सचिन श्रॉफ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एंट्री कर रहे हैं।

यह बी पढ़ें- Bigg Boss 16: इस बार बिग बॉस के घर में नहीं होगी कोई पाबंदी, ‘नो रूल्स कॉन्सेप्ट’ के साथ टीवी पर आएगा शो
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1569630615682846723?ref_src=twsrc%5Etfw
शो को बंद करने का सुझाव दें फैंस-

हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर सचिन श्रॉफ शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस करेंगे। वही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ऑफिशियल पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो का वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैंस को नए तारक मेहता की झलक देखने को मिल रही है, लेकिन फैंस को यह नए तारक मेहता बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहे हैं। ऐसे में हर कोई कमेंट कर मेकर्स पर भड़ास निकाल रहा है और शो को बंद करने का सुझाव दे रहा है।
यूजर्स ने कमेंट कर दी धमकी-

इस प्रोमो वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट कर कहा है कि, बंद करो तारक मेहता शो को और कितने नए कलाकार आएंगे। वही दूसरे ने लिखा, नए तारक मेहता आ गए हैं, लेकिन अब मजा नहीं आएगा। एक और ने लिखा, एक काम करो सबको बदल दो। एक ने लिखा, मतलब शो को बर्बाद करने में ही तुल गए हो। अब तो पुराना एपिसोड ही देखना पड़ता है।
taarak mehta ka ooltah chashmah
नए एपिसोड को देखना एक साल पहले ही बंद कर दिया था। एक यूजर ने लिखा, पुराने मेहता साहब शैलेश लोढ़ा आपकी याद आती है। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो धमकी देते हुए कमेंट किया कि कोई भी नया बंदा आ जाए, लेकिन जेठालाल रिप्लेस नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

आपके इस फेवरेट शो पर जल्द लग सकता है ताला, एक-साथ छह एक्टर्स की हुई छुट्टी

शैलेश लोढ़ा अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नही थे-

वही शैलेश लोढ़ा इस शो के कॉन्ट्रैक्ट से बिल्कुल खुश नहीं थे। खबरों के अनुसार इस शो की वजह से एक्टर दूसरे शो के ऑफर को एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे थे। शैलेश लोढ़ा इस शो छोड़ने के बाद सीरियल के मेकर्स और अन्य कलाकारों ने उन्हें मनाने की भी बहुत कोशिशे कीं, लेकिन एक्टर ने अपना फैसला नहीं बदला। बीते कुछ समय में शो को कई कलाकार अलविदा कह चुके हैं। इन कलाकारों में शो में दया बेन का मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी और फिर अंजली भाभी यानी नेहा मेहता भी शामिल हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नया प्रोमो हुआ जारी, भड़के फैंस बोले- ‘बंद करो ये सीरियल’

ट्रेंडिंग वीडियो