स्वास्तिका मुखर्जी कहती हैं कि संजना सांघी ने कभी भी सुशांत के साथ में असहज महसूस नहीं किया। एक औरत होने के नाते मुझे समझ आ जाता अगर ऐसा कुछ भी होता तो। मैंने फिल्म में संजना की मां का किरदार निभाया था। जब ऐसी खबरें सामने आईं तो हम सब हैरान थे। काफी लोगों ने मुझसे मुकेश छाबरा (Mukesh Chhabra) के बारे में पूछा। स्वास्तिका आगे कहती हैं कि अगर संजना के साथ ऐसा कुछ भी होता तो क्रू मेंबर्स उन्हें इसके बारे में जरूर बताते। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था जैसी खबरें चल रही थीं।
स्वास्तिका आगे कहती हैं कि फिल्म में मां की किरदार के कारण मैं सुशांत और संजना के साथ ज्यादातक वक्त सेट पर मौजूद रहती थी। कई बार हम लोगों ने साथ में नाइट आउट भी किया। कभी भी किसी भी सदस्य ने असहज महसूस नहीं किया। सेट पर हमेशा ही पॉजिटिव माहौल रहता था। बता दें कि साल 2018 में ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara Shooting) की शूटिंग के दौरान ऐसी खबरें आई थीं कि सुशांत सिंह राजपूत ने संजना के साथ गलत व्यवहार किया। लेकिन अब हाल ही में खुद संजना ने बताया था कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। सुशांत और मैं काफी अच्छे दोस्त थे। जब ऐसी खबरें सामने आईं तो हम सब हैरान थे।