पर्सनल लाइफ को छुपाकर रखने वाली स्वरा ने किया खुलासा
स्वरा ने अपनी पर्सनल लाइफ लंबे समय तक सभी से छुपाकर रखी थी। हालांकि, कुछ समय पहले उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए हिंट दी थी कि उन्हें प्यार मिल गया है लेकिन तब भी उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड का चेहरा नहीं दिखाया था। लेकिन अचानक ही उन्होंने आज एक तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है जिसमें वह अपने पति के साथ हाथ थामे चलते दिखाई दे रही हैं।
इस महीने शादी के बंधन में बंधेंगे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश! एक्टर ने दिया बड़ा अपडेट
स्वरा ने जनवरी में ही कर ली थी शादी
स्वारा द्वारा ट्वीटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में दोनों की कोर्ट मैरिज से जुड़े दस्तावेज भी हैं। दस्तावेज के मुताबिक दोनों ने 6 जनवरी 2023 को मुंबई में शादी की। इन दस्तावेजों को देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि स्वारा ने अपनी जनवरी में हुई इस शादी का ऐलान किया है।
स्वरा ने वीडियो शेयर करते हुए कही ये बात
स्वरा ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीटर पर इस पोस्ट को केप्शन देते हुए लिखा, “कभी कभी आप उसे पूरी दुनिया में ढूंढते हो, जो आपके ठीक पास है। हम प्यार ढूंढ रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली, और फिर हमने एक-दूसरे को पा लिया। मेरे दिल में तुम्हारा स्वागत है फहाद अहमद। यहां बहुत शोर है, पर ये तुम्हारा है।”
स्वारा ने किया कोर्ट मैरिज
तस्वीर में फहद ने जहां सफेद कुर्ता पायजामा के साथ रेड कलर की जैकेट डाली हुई है, तो वहीं स्वरा ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है। स्वरा ने इस साड़ी के साथ अपने लुक को बेहद सादा रखा है। उन्होंने गहनों के नाम पर सिर्फ मांग टीका लगाया है। इसके साथ ही तस्वीर में दोनों के गले में माला दिखाई दे रही है।