scriptस्वरा भास्कर ने गुपचुप रचाई समाजवादी पार्टी के युवा नेता से शादी, खुद शेयर की वीडियो | Swara Bhasker ties knot with Samajwadi Party leader Fahad Ahmad in court wedding | Patrika News
बॉलीवुड

स्वरा भास्कर ने गुपचुप रचाई समाजवादी पार्टी के युवा नेता से शादी, खुद शेयर की वीडियो

Swara Bhasker Ties Knot with SP Leader: स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से शादी कर ली है। स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज की है।

Feb 16, 2023 / 06:24 pm

Archana Keshri

Swara Bhasker ties knot with Samajwadi Party leader Fahad Ahmad in court wedding

Swara Bhasker ties knot with Samajwadi Party leader Fahad Ahmad in court wedding

Swara Bhasker Ties Knot with SP Leader: अक्‍सर अपने राजनीति व‍िचारों को लेकर खबरों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर (Swara Bhasker) ने अचानक शादी कर ली है। उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और मुंबई टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) के पूर्व जनरल सेक्रेटरी फहाद अहमद (Fahad Ahmad) को अपना हमसफर चुना है। उन्होंने सीधा फैंस को शादी की खबर से तगड़ा सरप्राइज दिया है। एक्ट्रेस ने फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज की है। स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो और शेयर की है, जिसमें उनके हाथों पर रची मेहंदी नजर आ रही है।

पर्सनल लाइफ को छुपाकर रखने वाली स्वरा ने किया खुलासा


स्वरा ने अपनी पर्सनल लाइफ लंबे समय तक सभी से छुपाकर रखी थी। हालांकि, कुछ समय पहले उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए हिंट दी थी कि उन्हें प्यार मिल गया है लेकिन तब भी उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड का चेहरा नहीं दिखाया था। लेकिन अचानक ही उन्होंने आज एक तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है जिसमें वह अपने पति के साथ हाथ थामे चलते दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें

इस महीने शादी के बंधन में बंधेंगे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश! एक्टर ने दिया बड़ा अपडेट


स्वरा ने जनवरी में ही कर ली थी शादी


स्वारा द्वारा ट्वीटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में दोनों की कोर्ट मैरिज से जुड़े दस्तावेज भी हैं। दस्तावेज के मुताबिक दोनों ने 6 जनवरी 2023 को मुंबई में शादी की। इन दस्तावेजों को देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि स्वारा ने अपनी जनवरी में हुई इस शादी का ऐलान किया है।
https://twitter.com/FahadZirarAhmad?ref_src=twsrc%5Etfw

स्वरा ने वीडियो शेयर करते हुए कही ये बात


स्वरा ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीटर पर इस पोस्ट को केप्शन देते हुए लिखा, “कभी कभी आप उसे पूरी दुनिया में ढूंढते हो, जो आपके ठीक पास है। हम प्‍यार ढूंढ रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्‍ती म‍िली, और फ‍िर हमने एक-दूसरे को पा लि‍या। मेरे द‍िल में तुम्‍हारा स्‍वागत है फहाद अहमद। यहां बहुत शोर है, पर ये तुम्‍हारा है।”

स्वारा ने किया कोर्ट मैरिज


तस्वीर में फहद ने जहां सफेद कुर्ता पायजामा के साथ रेड कलर की जैकेट डाली हुई है, तो वहीं स्वरा ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है। स्वरा ने इस साड़ी के साथ अपने लुक को बेहद सादा रखा है। उन्होंने गहनों के नाम पर सिर्फ मांग टीका लगाया है। इसके साथ ही तस्वीर में दोनों के गले में माला दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें

सिद्धार्थ-कियारा की शादी की अनदेखी तस्वीरें आई सामने, डांस कर बयां की खुशी

Hindi News / Entertainment / Bollywood / स्वरा भास्कर ने गुपचुप रचाई समाजवादी पार्टी के युवा नेता से शादी, खुद शेयर की वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो