वीडियो में अक्षय कुमार की बातें सुनकर लोगों का गुस्सा का सातवें आसमान पहुंच गया है। अब ट्विटर पर अक्षय की अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को बायकॉट करने की बात कही जा रही है। सुशांत सिंह राजपूत के एक फैन ने अक्की की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘कृपया कभी भी इनके झूठे भावुक शब्दों में न पड़ें। वह बस आप सभी को फंसाने की कोशिश कर रहें हैं क्योंकि उनकी नई फिल्म आ रही है।’ वहीं एक दूसरा यूजर ने लिखा है-‘चलो लक्ष्मी बम को सड़क 2 बनाएं। इस कथित मनोरंजन पर 2 घंटे का पूरा पैसा इन ड्रगी और मूवी माफियाओं के पास जा रहा है। हमारे देश पर एक एहसान करो और बहिष्कार करो।’ एक अन्य यूजर ने अक्षय कुमार को टैग करते हुए लिखा है कि ‘आपको यह पढ़कर कैसा लगता है। #BanLaxmiBomb’
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘वह भारी दिल के साथ लोगों से बात कर रहे हैं। काफी समय से उनके दिल और दिमाग में कई बातें आ रही थी। तो उन्हें लगा कि उन्हें इस बारें में बात करनी चाहिए। लेकिन वह यह समझ नहीं पा रहे थे कि वह कैस लोगों से बात करें, उनसे क्या कहें, वह किस से यह बात कहे और कितना कहें। उन्होंने आगे अपनी वीडियो में कहा कि बेशक वह स्टार्स कहलाते हैं लेकिन दर्शकों के प्यार की वजह से वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। फिल्मों के माध्यम से देश की परंपरा और वैल्यू को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने की कोशिश की है।
एक आम आदमी जो भी अपनी जिंदगी में महसूस करता है। उन तमाम मुद्दों को लेकर फिल्म बनाई है। फिर उसमें चाहे बेरोजगारी हो, गरीबी हो या फिर भ्रष्टाचार ही क्यों ना हो। इन सभी गंभीर मुद्दों को अपने तरीके से दिखाने की हर मुमकिन कोशिश की है। ऐसे में अगर आपके अंदर गुस्सा है तो वह भी हमारे सिर आंखो पर है। यही नहीं वीडियो में अक्षय ने सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बारें में भी बता की। जिसमें उन्होंने कहा कि अभिनेता की मौत के बाद से कई गंभीर मुद्दे सामने आए। जिन्हें सुनकर सभी काफी दुखी हुए। जितना की पूरे देशवासी हुए।
यही नहीं वीडियो में अक्षय ने सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बारें में भी बता की। जिसमें उन्होंने कहा कि अभिनेता की मौत के बाद से कई गंभीर मुद्दे सामने आए। जिन्हें सुनकर सभी काफी दुखी हुए। जितना की पूरे देशवासी हुए। इन आरोपों ने इंडस्ट्री को खुद के गिरेबान में झांकने के लिए पूरी तरह से मजबूर कर दिया। इन आरोपों की वजह से हमने भी उन पर ध्यान देना शुरू कर दिया। वीडियो में अक्की ने बॉलीवुड में ड्रग के के इस्तेमाल पर हामी भरी लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जरूरी नहीं कि इंडस्ट्री का हर शख्स ऐसा करता है।