सुष्मिता सेन का पूरा किस्सा
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब सुष्मिता सेन को पता चला कि दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर्स की कमी हो रही है। तो उन्होंने तुंरत मदद करते हुए अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर्स पहुंचाने की कोशिश की। लेकिन किसी भी तरह का ट्रांसपोर्ट ना मिलने की वजह से सिलेंडर्स दिल्ली नहीं पहुंच पाए। इस बात से सुष्मिता बहुत दुखी हुईं और उन्होंने एक ट्वीट किया।
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बेटी ने बताया क्यों लेना चाहिए अनाथालय के बच्चों को गोद
सुष्मिता सेन का ट्वीट
दिल्ली ऑक्सीजन सिलेंडर्स ना भेजने का दुख व्यक्त करते हुए एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होेंने लिखा कि यह बहुत दिल तोड़ने वाली बात है कि हर जगह ऑक्सीजन की कमी हो रही है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने दिल्ली के कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर्स अरेंज किए। उन्हें दिल्ली पहुंचाने में कोई रास्ता निकालें। बस फिर क्या था एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद लोग गुस्सा हो गए और उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे।
45 साल की हुई एक्ट्रेस Sushmita Sen, 1 नहीं 10 आदमियों के साथ रह चुकी हैं रिलेशनशिप में
ऑक्सीजन सिलेंडर दिल्ली भेजने पर भड़के यूजर्स
सुष्मिता सेन को ट्रोल करने की वजह है दिल्ली। जी हां, जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस वक्त मुंबई भी कोरोना के कहर से गुज़र रही है। ऐसे में यूजर्स का कहना है कि अगर ऑक्सीजन की कमी हर जगह हो रही है। तो वह ऑक्सीजन सिलेंडर्स मुंबई की जगह दिल्ली क्यों भेज रही हैं। यूजर का जवाब देते हुए सुष्मता ने कहा कि मुंबई में ऑक्सीजन है, लेकिन दिल्ली में नहीं है। खास कर छोटे अस्पतालों में। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अगर आप भी मदद कर सकते हैं को करें।