बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह (suicide case of Bollywood actor Sushant Singh) के सुसाइड मामले में रोजाना नए नए खुलासा हो रहे है। शिवसेना के नेता संजय राउत ( Shiv Sena leader Sanjay Raut) के सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ( K.K. singh) के दो विवाह करने के आरोपों का सुशांत के परिजन ने ना केवल खंडन किया है बल्कि वे अब इस बयान को लेकर मानहानि का मामला दर्ज भी कराने की बात कही है।
•Aug 10, 2020 / 05:03 pm•
Shaitan Prajapat
Sushant Singh Rajput
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह (suicide case of Bollywood actor Sushant Singh) के सुसाइड मामले में रोजाना नए नए खुलासा हो रहे है। अब इस मामले में राजनीतिक भी होने लगी है। शिवसेना के नेता संजय राउत ( Shiv Sena leader Sanjay Raut) के सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ( K.K. singh) के दो विवाह करने के आरोपों का सुशांत के परिजन ने ना केवल खंडन किया है बल्कि वे अब इस बयान को लेकर मानहानि का मामला दर्ज भी कराने की बात कही है। सुशांत के चचेरे भाई और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नीरज कुमार बबलू (Bharatiya Janata Party (BJP) MLA Neeraj Kumar Bablu) ने सोमवार को मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि संजय राउत ‘डिस्टर्ब’ हो गए हैं। उन्होंने राउत के बयान पर कहा, ‘उन्हें हर चीज में राजनीति नजर आ रही है। यह एक संवेदनशील मामला है। उन्हें सोच-समझकर बयान देना चाहिए।’
Hindi News / Entertainment / Bollywood / सुशांत को लेकर संजय राउत ने दिया ऐसा बयान, अभिनेता का परिवार करेगा मानहानी का केस