दरअसल, पुलिस को शक है कि क्या वो कपड़ा फंदे में लटकने के बाद सुशांत का वजन संभाल सकता था। बताया जा रहा है कि इस कपड़े का टेनसिल स्ट्रेंथ टेस्ट होगा। जिस कपड़े से सुशांत ने फांसी लगाई थी वो सूती का कपड़ा था। एक्टर के गले पर फंदे का गहरा निशान भी था।
वहीं, जब पुलिस सुशांत के घर पहुंची थी तो उनके मृत शरीर के पास एक बाथरोब बेल्ट भी मिली जो पहले से ही दो टुकड़ों में टूट चुकी थी। पुलिस ने जब सुशांत के घर में छानबीन की तब उन्हें सुशांत की कपड़ों की अलमारी पूरी तरह बिखरी मिली। हो सकता है सुशांत ने अपनी अलमारी से यही हरे रंग का कपड़ा निकाला हो। आपको बता दें कि एक तरफ पुलिस इस केस में कोई भी सुराग नहीं छोड़ना चाहती। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया (Social Media) पर सुशांत के फैंस उनकी मौत का मामला सीबीआई द्वारा जांच करवाने की मांग कर रही है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने मुहिम छेड़ रखी है। सभी #JusticeForSushant हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं। सुशांत की मौत को भले ही 20 दिन हो गए हों लेकिन अभी तक उनके करीबी दोस्त इस सदमे से बाहर नहीं आ सके हैं। सुशांत की बहन और उनके करीबी दोस्त लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे हैं।