संजय लीला भंसाली से तीन घंटे चली पूछताछ में उनकी फिल्मों रामलीला और बाजीराव मस्तानी को लेकर सवाल किया गया। जिसपर उन्होंने बताया कि इन फिल्मों को लेकर उनकी सुशांत से बात हुई थी (Bhansali offered Ramleela to Sushant) लेकिन वो यशराज के साथ कॉन्ट्रेक्ट में बंधे होने के कारण रामलीला और बाजीराव मस्तानी नहीं कर (Sushant denied Ramleela Bajirao Mastani due to YRF) पाए। इसके अलावा मैं सुशांत से सिर्फ 3 बार अवॉर्ड फंक्शन के दौरान मिला जहां इस बारे में कभी कोई चर्चा नहीं हुई।
जाहिर है कि सुशांत का यशराज के साथ तीन फिल्मों का (Sushant YRF 3 films contract) कॉन्ट्रेक्ट था। जिसमें शुद्ध देसी रोमांस (Shuddh Desi Romance) और डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी (Byomkesh Bakshi) वो कर चुके थे। सुशांत के साथ तीसरी फिल्म पानी (Paani) आजतक नहीं बन पाई। वहीं अगर गौर यशराज के कॉन्ट्रैक्ट पर गौर करें तो सुशांत को पहली फिल्म में 30 लाख, दूसरी फिल्म में 60 लाख और तीसरी फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये दिए जाने थे। जबकि यशराज की सुशांत के साथ दूसरी ही फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए दे दिए गए थे। इसके पीछे क्या वजह है अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला और बाजीराव मस्तानी कितनी बड़ी हिट फिल्में साबित हुई थी। साथ ही रणवीर सिंह के करियर (Ranveer Singh game changer) में ये फिल्में गेम चेंजर भी साबित हुई। खास बात ये है कि रणवीर सिंह भी उस दौरान यशराज के साथ (Ranveer YRF contract) कॉन्ट्रैक्ट में थे। लेकिन उनके साथ ऐसी कोई समस्या नहीं आई कि उन्हें फिल्म मना करनी पड़े। इन सभी सवालों के जवाब पुलिस खोजने में लगी हुई है।