बॉलीवुड

Rhea Chakraborty की कॉल डिटेल में आदित्य रॉय कपूर का भी नाम शामिल

रिया की कॉल रिकॉर्ड्स से पता चला है कि रिया एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के टच में थीं। आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने साल में अपने पिता से 1,192 बात कॉल पर बात की थी।

Aug 09, 2020 / 04:22 pm

Sunita Adhikari

Rhea Chakraborty Call Details

नई दिल्ली: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। जिसके बाद से अब तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। सुशांत की मौत के एक महीने के बाद गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से सीबीआई की जांच की मांग करने वालीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) अब खुद सवालों के घेरे में हैं। सीबीआई ने अपने जांच की शुरुआत रिया और उनके परिवार सहित छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके की है। इस बीच इस केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल (Rhea Chakraborty Call Details) सामने आई है।
रिया की कॉल रिकॉर्ड्स से पता चला है कि रिया एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के टच में थीं। आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने साल में अपने पिता से 1,192 बात कॉल पर बात की थी। भाई शौविक (Showik Chakraborty) से रिया की 1,069 बार बात हुई थी। वहीं, चौंकाने वाली बात ये है कि रिया की सुशांत से केवल 145 बार ही कॉल पर बात हुई थी। इसके साथ ही रिया महेश भट्ट के टच में भी थीं। महेश भट्ट से रिया की 16 बार बार बात हुई थी। जिसमें से 7 बार इनकमिंग कॉल्स थी। इसके अलावा रिया एक्टर आदित्य रॉय कपूर से भी बात करती थी। आदित्य से उनकी 23 बार बात हुई थी।
बता दें कि सुशांत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती का नाम अब मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आ रहा है। ऐसे में रिया चक्रवर्ती के वकील उनके पक्ष में कुछ न कुछ चीजें सामने रख रहे हैं। अब हाल ही में रिया के वकील ने सुशांत और रिया की व्हॉटसेप चैट (Sushant Rhea WhatsApp Chat) सार्वजनिक की थी। इस चैट में सुशांत अपनी बहन प्रियंका से बेहद नाराज नजर आते हैं। रिया इसमें उन्हें सब ठीक करने की सलाह भी देती हैं। इसके अलावा सुशांत रिया और उनके परिवार की तारीफ भी करते हैं। चैट के मुताबिक, सुशांत कहते हैं कि तुम्हारे परिवार के आसपास रहना मेरे लिए खुशी की बात है। हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं दी गई है कि यह चैट कब की है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Rhea Chakraborty की कॉल डिटेल में आदित्य रॉय कपूर का भी नाम शामिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.