दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) स्व अभिनीत फिल्म ‘वंदे भारतम’ (Vande Bharatam) से बतौर निर्माता आगाज करने वाले थे। खबरों के अनुसार, इस फिल्म से संदीप सिंह (friend sandip singh) निर्देशक के रूप में शुरुआत करने वाले थे। जिन्हें सुशांत का दोस्त माना जाता है।
•Jun 21, 2020 / 10:18 am•
Shaitan Prajapat
Sushant Singh Rajput
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद सभी लोग सदमे में है। सभी यह जानना चाहते है कि सुशांत ने ऐसा क्यों किया। रोजाना सुशांत सिंह को लेकर नए नए खुलासे हो रहा है। हाल ही में अभिनेता से जुड़ी एक नई बात सामने आई है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह स्व अभिनीत फिल्म ‘वंदे भारतम’ (Vande Bharatam) से बतौर निर्माता आगाज करने वाले थे। खबरों के अनुसार, इस फिल्म से संदीप सिंह (friend sandip singh) निर्देशक के रूप में शुरुआत करने वाले थे। जिन्हें सुशांत का दोस्त माना जाता है। संदीप ‘अलीगढ़’, ‘सरबजीत’ और ‘भूमि’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके है। हाल ही में संदीप ने इस बारे में खुलासा किया है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘वंदे भातरम’ से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत, दोस्त ने जारी किया पोस्टर