– रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से कहा कि इस केस में एफआईआर दर्ज करना और केस की जांच करना बिहार पुलिस के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है। इसे राजनीतिक केस बना दिया गया है।
– इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बावजूद इसके कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की पेशेवर प्रतिष्ठा अच्छी है लेकिन बिहार पुलिस ऑफिसर को क्वांरटाइन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है।
– वहीं, सुशांत के पिता केके सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस सबूतों को नष्ट कर रही है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह (Sushant Singh Father KK Singh) ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ 28 जुलाई को पटना में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस एफआईआर में केके सिंह ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें खुदकुशी के लिए उकसाने और पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया था। जिसके बाद बिहार पुलिस भी इस केस की जांच कर रही थी। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। शुरुआत में मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड का मामला बताया था। हालांकि अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी।