गौरतलब हो कि रिया चक्रवर्ती का केस पटना में नीतीश कुमार के कहने पर ही दर्ज किया गया था। बिहार सरकार अपने राज्य के बेटे सुशांत को न्याय दिलाने की कोशिशों में लगी हुई है। नीतीश कुमार ने शनिवार को साफतौर पर कहा था कि उन्हें इस केस में सीबीआई जांच कराने में कोई हर्ज नहीं (Nitish Kumar ready for CBI probe if Sushant family wants) है। एक बार सुशांत के परिवार की तरफ से हरी झंडी दिखा दी जाए उसके बाद इसे तुरंत सीबीआई को सौंपने की सिफारिश के लिए दे दिया जाएगा। यानी कि सुशांत केस की CBI इन्वेस्टिगेशन कभी भी शुरू हो सकती है क्योंकि उनकी बहन प्रियंका सिंह ने अपने भाई के केस में इसकी अपील (Sushant sister Priyanka demand CBI probe) की है।
इससे ये भी साफ जाहिर होता है कि बिहार सरकार सुशांत केस में सीबीआई जांच कराने के लिए तैयार है। अगर सुशांत के परिवार की तरफ से उनसे आग्रह किया जाएगा तो बिहार सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नीतीश सरकार की तरफ से अगले 24 घंटे में केस को लेकर बड़ी घोषणा (Bihar Govt. decision on CBI come soon) भी हो सकती है। इसका कारण ये भी है कि भले ही सुशांत के पिता केके सिंह ने CBI जांच की अपील ना की हो लेकिन बहन प्रियंका ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार, गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी से इसकी मांग की है। अभी फिलहाल पटना पुलिस द्वारा इस मामले की जांच चल रही है।