आपको बता दें कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और संदीप सिंह की दोस्ती काफी लंबे समय से रही है। संदीप सिंह ने फिल्म वंदे भारतम् के लिए सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट किया था। यह दोनों इस फ़िल्म पर एक साथ काम करने वाले थे, संदीप ने बताया कि उन्होंने सुशांत से वादा किया था, कि इस फिल्म का निर्देशन वही करेंगे।
उन्होंने लिखा आपने मुझे एक वचन दिया था। हम बिहारी भाई एक दिन इस इंडस्ट्री पर शासन करेंगे, ओर आपके और मेरे जैसे सभी युवा सपने देखने वालों के लिए प्रेरणा और सपोर्ट सिस्टम बनेंगे । आपने मुझसे वादा किया था कि मेरी पहली फिल्म का निर्देशक बनना। राज शांडिल्य इसका लेखन कर रहे थे और हम इसे एक साथ प्रोड्यूस करने वाले थे। मुझे आपके विश्वास की आवश्यकता थी, जो विश्वास आपने दिखाया था, वह मेरी ताकत थी। अब, आप चले गए हैं….. मैं खो गया हूं …..। अब बताओ मैं इस सपने को कैसे पूरा करुं। अब मेरे जैसे का हाथ कौन थामेगा, कौन मुझे एसएसआर की ताकत देगा, मेरे भाई? उन्होंने इस फिल्म को सुशांत के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में बनाने का बात कही है।