सुशांत सिंह राजपूत की मौत में आया था सलमान खान का नाम
14 जून 2020 इस तारीख को शायद ही कोई भूल सकता है। 14 जून को बॉलीवुड के यंग एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। सुशांत की मौत के बाद कई बड़े खुलासे हुए। जिसमें बताया गया था कि सुशांत को फिल्म इंडस्ट्री से बायकॉट कर दिया गया था। जिसकी वजह से वह काफी परेशान चल रहे थे और लंबे से डिप्रेशन में थे। सुशांत को इंडस्ट्री से बाहर निकालने की लिस्ट में जहां यश राज फिल्म्स, डायरेक्टर करण जौहर से जैसे कई बड़े नाम सामने आए। वहीं इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल हुआ।
बताया गया कि इंडस्ट्री के नामचीन लोगों ने साथ में मिलकर सुशांत को काम देने से मना कर दिया और उन्हें सुसाइड करने पर मजबूर कर दिया। जिसके बाद सुशांत के चाहने वालों ने बॉलीवुड के साथ-साथ इन तमाम लोगों को भी बायकॉट करना शुरू कर दिया।
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottRadhe
सलमान खान की फिल्म राधे पर भी सुशांत के फैंस गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। यही वजह है कि अब सोशल मीडिया राधे’ का बहिष्कार करने की मांग ट्विटर पर तेजी से उठने लगी है। थी। ट्विटर पर #BoycottRadhe तेजी से ट्रेंड कर रहा है। वहीं यूजर भी सलमान पर सुशांत की मौत का गुस्सा उतारते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘नो सुशांत, नो बॉलीवुड राधे फिल्म का बहिष्कार करो #BoycottRadhe।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘सलमान खान को बॉलीवुड के साथ-साथ हर जगह से बायकॉट करो, क्योंकि हर क्राइम का जिम्मेदार वही है।’
फिल्म ‘सड़क’ भी हुई थी बायकॉट
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद डायरेक्टर महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क’ रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य भट्ट मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। फिल्म के रिलीज़ होते ही सुशांत के फैंस डिस्लाइक की बाढ़ ला दी थी। जिसके चलते ‘सड़क’ सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी।