
anupam kher
इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार तड़के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए मोहम्मद के ठिकाने को बम से तबाह कर दिया है। हमले में 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। भारत में सभी पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार और वायुसेना की जमकर सराहना कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने भी की वायुसेना की तारीफ
जैश—ए मोहम्मद के ठिकाने को तबाह करने पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर वायुसेना की तारीफ की। लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता खेर को राहुल गांधी की तारीफ पसंद नहीं आई और फिर उन्होंने राहुल की प्रतिक्रिया पर तंज कसा। दरअसल, राहुल ने इस हमले के बाद ट्वीट में लिखा था, 'मैं आईएएफ के पायलट्स को सैल्यूट करता हूं।' उनके इस ट्वीट को अनुपम खेर ने रीट्वीट करते हुए लिखा,'आज से प्रधानमंत्री को भी सैल्यूट करने की शुरुआत करने का अच्छा दिन होगा।'
अनुपम ने लिखा
आपको बता दें कि इस हमले के बाद अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा था,'भारत माता की जय।' वैसे जैश पर कार्रवाई को बॉलीवुड सेलेब्स ने साहसी कदम बताया है। अब तक अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, परेश रावल, कंगना रनौत जैसे और भी कई सारे सितारों ने ट्वीट कर वायुसेना की बहादुरी को सलाम किया।
Updated on:
27 Feb 2019 01:34 pm
Published on:
27 Feb 2019 01:25 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
