सनी लियोनी ने अपने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- सिर्फ प्यारा चेहरा ही नहीं!! बल्कि टैलेंट्स भी हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी बॉल को पकड़ती हैं और फिर सिर और पैर से किक मारती हैं।
सनी के वीडियो को लेकर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। इससे पहले सनी अपने पति डेनियल, बेटी निशा(Nisha), बेटे अशेर(Asher) और नोहा(Noah) के साथ स्पॉट की गई थीं। सभी डिनर पर जाते हुए देखें गए थे। बता दें कि सनी लियोनी जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म कोका कोला और रंगीला में नजर आएंगी। सनी के पास काम की कमी नहीं है। उनके पास इसके अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम है। वेब सीरीज अनामिका में भी सनी दिखाई देंगी।