scriptSunny Leone करेंगी हिमेश रेशमिया संग रोमांस, प्रभु देवा की ये फिल्म होगी विदेश में शूट | Sunny Leone new movie romance with singer himesh reshammiya after kangana ranaut obscene comment | Patrika News
बॉलीवुड

Sunny Leone करेंगी हिमेश रेशमिया संग रोमांस, प्रभु देवा की ये फिल्म होगी विदेश में शूट

Sunny Leone Romence With Himesh Reshammiya: एक्ट्रेस सनी लियोनी नई फिल्म में हिमेश रेशमिया के साथ रोमांस करती नजर आने वाली हैं।

Apr 05, 2024 / 11:45 am

Priyanka Dagar

sunny_leone_new_movie_romance_with_singer_himesh_reshammiya_after_kangana_ranaut_obscene_comment

सनी लियोनी करेंगी हिमेश रेशमिया संग रोमांस

Sunny Leone Romence With Himesh Reshammiya: सनी लियोनी को नई फिल्म मिल चुकी है। प्रभु देवा के डायरेक्टर में बन रही इस फिल्म में सनी लियोनी अहम रोल निभाती नजर आएंगी। फिल्म में हिमेश रेशमिया के साथ वह रोमांस करेंगी। इस खबर से उनके फैंस खुश होने वाले हैं।
सनी लियोनी की इस नई फिल्म की शूटिंग विदेश में होगी। इसके लिए एक्ट्रेस मस्कट पहुंच चुकी है। ऐसे में यह प्रोजेक्ट प्रभुदेवा के साथ सनी का दूसरा प्रोजेक्ट है। दोनों ने इससे पहले एक्ट्रेस ने फिल्म ‘पेट्टा रैप’ के एक गाने के लिए सहयोग किया था। फिलहाल इस फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें

तुम घटिया सीन देती हो…सेट पर हुई थी बेइज्जत, फिर जीता नेशनल अवॉर्ड, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

यह पहली बार है जब सनी लियोनी और हिमेश रेशमिया दोनों पहली बार साथ में काम करेंगे।। इस समय एक्ट्रेस फेमस डेटिंग शो, ‘स्प्लिट्सविला’ के 15वें सीजन को होस्ट करती नजर आ रही हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sunny Leone करेंगी हिमेश रेशमिया संग रोमांस, प्रभु देवा की ये फिल्म होगी विदेश में शूट

ट्रेंडिंग वीडियो