‘भारतीय फिल्मों में तो यही होता है’
सना अमजद समेत पाक के कई यूट्यूबर्स ने कराची, लाहौर, इस्लामाबाद में आम लोगों से फिल्म के बारे में राय ली। इस दौरान कई लोगों को खुद ही डायलॉग्स सुनाकर राय ली गई। इस दौरान कई लोग जमकर सनी देओल पर भड़क गए। एक शख्स ने कहा कि गदर के वक्त भी इस एक्टर ने पाकिस्तान के खिलाफ चीजें दिखाई थीं, अब भी यहीं कर रहा है। कुछ लोगों ने सनी देओल के भाजपा सांसद होने का हवाला देकर कहा कि वो भी उसका काम ही इस तरह की फिल्में करना है। लाहौर में एक साहब ने सनी देओल को कुश्ती लड़ने की चुनौती दे दी तो कुछ ने इस सब पर ध्यान ना देने के लिए कहा।