सनी ने फिल्म की शूटिंग मुंबई के मड आएलैंड पर शुरू कर दी है। इस सीरीज से एक बार फिर सनी अपने एक्शन अवतार में दिखाई देंगे। हालांकि अभी इसकी कहानी को लेकर अधिक जानकारी नहीं मिली है।
टाइटैनिक’ का रीमेक बनाना चाहते हैं जैकी भगनानी, ये मशहूर जोड़ी होगी लीड कास्ट!
गौरतलब है कि पिछले साल सनी ने अपने बेटे करण देओल ( karan deol ) को फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ ( pal pal dil ke paas ) से बॅालीवुड में लॅान्च किया था। सनी ने खुद इसका निर्देशन किया। हालांकि फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।