scriptअपने कॅरियर की पहली वेबसीरीज करने जा रहे सुनील शेट्टी, कुछ ऐसा होगा किरदार | sunil shetty vivek oberoi web series dharavi bank teaser release | Patrika News
बॉलीवुड

अपने कॅरियर की पहली वेबसीरीज करने जा रहे सुनील शेट्टी, कुछ ऐसा होगा किरदार

नई वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ ( dharavi bank ) से एक्टर सुनील शेट्टी ( suniel shetty ) डेब्यू कर रहे हैं। सीरीज का टीजर आज जारी कर दिया गया है।

Nov 04, 2022 / 07:44 pm

Riya Jain

suniel-shetty-dharavi-bank-92653903.jpg

बॅालीवुड और टीवी इंडस्ट्री के बाद अब वेबसीरीज का दौर शुरू हो गया है। बड़े – बड़े फिल्म स्टार्स फिल्मों के बजाय वेबसीरीज का हिस्सा बन रहे हैं। अब इसमें एक नाम और शामिल हो गया है। जल्द ही एमएक्स प्लेयर की नई वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ ( dharavi bank ) से एक्टर सुनील शेट्टी डेब्यू कर रहे हैं। सीरीज का टीजर आज जारी कर दिया गया है। इसमें सुनील शेट्टी ( Suniel Shetty ) के अलावा एक्टर विवेक ओबरॅाय ( vivek oberoi ) भी अहम किरदार में हैं।

 

pic.jpg

टीजर है लाजवाब

‘धारावी बैंक’ का टीजर धमाकेदार है। वीडियो की शुरुआत अन्ना यानी सुनील शेट्टी के गजब के अंदाज से होती है । साथ ही बाइक पर वर्दी में विवेक ओबेरॉय भी धमाकेदार एंट्री लेते हैं। वेब सीरीज में दोनों आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।

 

https://twitter.com/hashtag/gratitude?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/SunielShetty?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
थलाइवन बने सुनील शेट्टी

बता दें सीरीज में सुनील थलाइवन की भूमिका निभा रहे हैं, जो धारावी के अपराध गठजोड़ के किंगपिन में शामिल है। विवेक ओबेरॉय उर्फ पुलिसकर्मी जेसीपी जयंत गावस्कर उनके अपराधों को खत्म करने का प्रयास करते हैं। अब दोनों में से जीत किसकी होगी यह सीरीज देखकर ही पता चलेगा। गौरतलब है कि’धारावी बैंक’ को जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित किया गया है। निर्देशक समित कक्कड़ ने इसका निर्देशित किया है। फिलहाल सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक वेब सीरीज रिलीज कर दी जाएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अपने कॅरियर की पहली वेबसीरीज करने जा रहे सुनील शेट्टी, कुछ ऐसा होगा किरदार

ट्रेंडिंग वीडियो