उनकी बातों से इस बाद का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनको टीजर कुछ खास पसंद नहीं आया। दीपिका चिखलिया ने बात करते हुए कहा कि ‘मैंने टीजर देखा। ये उस ‘रामायण’ से बहुत अलग है, जिसे हमने देखा था और मुझे पता है कि भारत के लोग इसके साथ बड़े हुए हैं। निश्चित तौर पर तकनीक का होना शानदार बात है, लेकिन मुझे लगता है कि यह उस युग को नहीं दर्शाती जिसमें वास्तविक रामायण घटित हुई’।
बॉलीवुड एक्टर ने Hrithik Roshan पर किया ऐसा कमेंट
साथ ही एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘आदिपुरुष की दुनिया एलियन की दुनिया है, जिसमें बाहुबली फेम कलाकार प्रभास ने भगवान राम की भूमिका निभाई है’। वहीं इस बारे में बात करते हुए एक्टर सुनील लहरी ने बताया कि ‘राम और रावण का किरदार उन्होंने, जिस तरह से किया है वो दर्शकों को पच नहीं रहा है, क्योंकि बुहत से लोग समान किरदारों को रामानंद सागर की ‘रामायण’ में देख चुके हैं’।
इतना ही नहीं फिल्म के टीजर को लेकर रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के बेटे मोती सागर ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि ‘जब एक फिल्मनिर्माता रामायण को पर्दे पर उतारता है तो उसे लोगों की भावनाओं का हमेशा ख्याल रखना चाहिए’। साथ ही उन्होेन कहा कि ‘हर शख्स का नजरिया होता है। ये गलत है या सही इस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा’।