ये किस्सा खुद संजय दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। उन्होंने बताया था, ‘कश्मीर में उनके पिता शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान वे एक सीन में सिगरेट पीते दिखाए गए। जब उन्होंने ये देखा तो मां नरगिस से जिद की कि डैडी सिगरेट पी सकते हैं तो वो क्यों नहीं? जब ये बात उनके पिता सुनील दत्त को पता चली तो वे नाराज हुए। वहां मौजूद फिल्म के क्रू मेंबर्स ने उनके पिता को कहा कि उन्हें सिगरेट पीने को दे दें, बच्चा है, हाथ जल जाएगा तो सबक मिलेगा। उनके पिता ने ऐसा ही किया। जलती सिगरेट उनके हाथ में पकड़ा दी। उन्होंने एक झटके में सिगरेट खत्म कर दी।’
इतना ही नहीं एक इंटरव्यू के दौरान संजय ने बताया कि जब उनसे मिलने घर पर कई प्रोड्यूसर्स आते थे। वो लोग अक्सर साथ बैठकर सिगरेट पीते थे और उसके बट्स खिड़की के बाहर फेंक देते थे। इन बट्स को मैं उठाकर नीचे जमीन पर लेटकर पीता था।
एक दिन पिता ने खिड़की के बाहर धुआं निकलते देख लिया। उन्होंने देखा तो मैं सिगरेट पी रहा था। इसके बाद पिता ने मुझे सुधारने के लिए बोर्डिंग स्कूल भेज दिया। ये बात और है कि बोर्डिंग स्कूल में भी संजय की हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ।
पर्दे पर फिर दिखी प्रेरणा-अनुराग की कैमिस्ट्री, कसौटी जिंदगी की 2 का प्रोमो हुआ जारी
काली बिंदी, गले में सोने का हार पहन दुल्हन सी सजी कैटरीना कैफ, सादगी में भी दिखा क्लासी लुक