scriptअनुष्का हुईं इस गंभीर बीमारी का शिकार! डॉक्टर दे रहे आराम करने की सलाह | sui dhaaga actress anushka sharma suffering from bulging disc problem | Patrika News
बॉलीवुड

अनुष्का हुईं इस गंभीर बीमारी का शिकार! डॉक्टर दे रहे आराम करने की सलाह

अनुष्का को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Sep 06, 2018 / 11:17 am

Riya Jain

anushka

anushka

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों फिल्म ‘सुई धागा’ के प्रमोशन में जुटी हैं। वरुण धवन के साथ इस फिल्म में वह लीड किरदार निभाती नजर आएंगी। जैसा की हम सब जानते हैं अनुष्का उन एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं जो अपने काम के प्रति हमेशा डेडिकेटेड रहती हैं। पर इसी बीच अनुष्का को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुनने में आया है कि एक दम फिट नजर आने वाली बॉलीवुड की इस बबली गर्ल को bulging disc नाम की एक बीमारी हो गई है।

anushka

डॅाक्टर दे रहे अनुष्का को ये सलाह

जी हां, इस बीमारी के कारण अनुष्का शर्मा को आजकल काफी शारीरिक दर्द का सामना करना पड़ रहा है। बॅालीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, ‘अनुष्का शर्मा को इंटेन्सिव फिजियोथेरेपी सेशन के कारण bulging disc problem हो गई है, जिसका इस वक्त इलाज चल रहा हैं। डॉक्टर्स के अनुसार अनुष्का को इस बीमारी से उबरने में 3-4 हफ्ते लगेंगे। उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है पर वो ‘सुई-धागा’ के प्रमोशन्स में हिस्सा लेना चाहती हैं। bulging disc problem के कारण अनुष्का एक जगह पर ज्यादा देर नहीं बैठ सकती हैं।’

खुशखबरी! शाहिद के घर आया नन्हा मेहमान, मीरा ने दिया बेटे को जन्म

anushka

पर इन सबके बावजूद अनुष्का अपनी नई फिल्म ‘सुई-धागा’ का प्रमोशन पूरे जोर-शोर से कर रही हैं। वो नहीं चाहती हैं कि उनकी वजह से फिल्म की मार्केटिंग पर किसी प्रकार का प्रभाव पड़े।

anushka

जानें सुई धागा फिल्म के बारे में…

गौरतलब है कि शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सुई धागा’ की कहानी मजदूरी और नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया योजना पर आधारित है। फिल्म में वरुण एक मजदूर का किरदार निभाने वाले हैं। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/brahmastra-stars-ranbir-alia-president-ramnath-kovind-in-bulgaria-1-3367208/?utm_source=PatrikaFacebookENT&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, रणबीर-आलिया से की खास मुलाकात

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अनुष्का हुईं इस गंभीर बीमारी का शिकार! डॉक्टर दे रहे आराम करने की सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो