सुहाना खान (Suhana Khan instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुहाना अपनी जूलरी को दिखाते नजर आ रही हैं। खास बात ये है कि इस वीडियो में सुहाना (Suhana Khan Gold Cartier Jewellery) ने अपने चेहरे को नहीं दिखाया है वो अपने हाथों में पहने गोल्ड-डायमंड कार्टियर जूलरी को ज्यादा फोकस कर रही हैं। उन्होंने एक तस्वीर और एक बूमेरैंग वीडियो पोस्ट किया।
सुहाना (Suhana Khan Flaunts Cartier Jewellery) ने अपने फिंगर में जो रिंग्स पहनी हुई थी वह कार्टियर जूलरी की हैं। क्या आप इस रिंग की कीमत जानना चाहेंगे, तो हम आपको बता दें कि इसमें से एक रिंग की कीमत 2,62,115 रुपये है। इसके अलावा सुहाना खान ने गले में जो डायमंड ब्रेसलेट पहन रखा है उसकी कीमत भी लाखों की है। इससे पहले भी सुहना कई बार कीमती ड्रेसेज के साथ इसी तरह की कीमती जूलरी पहने नजर आ चुकी हैं। जिसमें वह बेदह ही ब्यूटीफुल नजर आ रही थीं।
सुहाना खान ने इस समय पढ़ाई कर रही है अब पढ़ाई के बाद जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में अपना हुस्न का जलवा विखेर सकती हैं। अब उनके फैंस को भी उनकी आने वाली फिल्म का काफी इंतजार कर रहे है अब देखना है कि वो पहले किस प्रोजक्ट पर हाथ लगाती हैं।