scriptफिल्म ‘परदेस’ से Salman Khan और Madhuri Dixit का क्या है कनेक्शन? निर्देशक Subhash Ghai ने किया खुलासा! | Subhash Ghai on Salman Khan and Madhuri Dixit connection with film Pardes | Patrika News
बॉलीवुड

फिल्म ‘परदेस’ से Salman Khan और Madhuri Dixit का क्या है कनेक्शन? निर्देशक Subhash Ghai ने किया खुलासा!

साल 1997 की सुपरहिट फिल्मों में से एक फिल्म ‘परदेस’ (Pardes) ने भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म का कनेक्शन सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से भी है।

Nov 07, 2022 / 03:57 pm

Vandana Saini

फिल्म ‘परदेस’ से Salman Khan और Madhuri Dixit का क्या है कनेक्शन

फिल्म ‘परदेस’ से Salman Khan और Madhuri Dixit का क्या है कनेक्शन

फिल्म डायरेक्टर, प्रोडयूसर और स्क्रीनराइटर सुभाष घई (Subhash Ghai) ने इंडस्ट्री को कई हिट, ब्लॉकबस्टर और यादगार फिल्में दी हैं। सुभाष घई ने हमेशा से ही परिवार और उनके बीच के रिश्तों को देखते हुए अपनी फिल्मों को दर्शकों के सामने पेश किया है, जो आज के समय देखने को नहीं मिलती। सुभाष घई की एक ऐसी फिल्म थी ‘परदेश’ (Pardes)। उनकी ये फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म की स्टोरीलाइन ने लोगों का दिल जीत लिया था। साथ ही फिल्म में दोनों स्टार्स के साथ-साथ बाकी कलाकारों के अभिनय और सादगी ने लोगों पर अलग ही जादू चलाया था।

subhash_ghai_1.jpg

subhash_ghai_3.jpg


घई ने कह दी ऐसा बीत

सुभाष घई ने इंटरव्यू में बताया कि ‘डिस्ट्रीब्यूटर्स ने ये भी कहा कि इस स्टार कास्ट को लेंगे तो जो भी पैसा मांगेंगे वो दे देंगे, लेकिन मैंने कहा कि नई स्टार कास्ट ले लो और जो कीमत चुकानी है वो मैं रखूंगा। उन्हें लगा कि शायद मैं घमंड में बात कर रहा हूं। मैंने उससे कहा कि मैं उसकी कीमत और कहानी तब बताऊंगा ये फिल्म रिलीज होगी’।

यह भी पढ़ें

Hansal 2.0 : Badshah के ‘हसल 2.0’ में MC Square ने मारी बाजी!

https://youtu.be/GrAGcZA_Lz4

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फिल्म ‘परदेस’ से Salman Khan और Madhuri Dixit का क्या है कनेक्शन? निर्देशक Subhash Ghai ने किया खुलासा!

ट्रेंडिंग वीडियो