मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब अरबाज खान से इस मूवी के श्रीदेवी या उनके निधन से संबंध होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब उन्हें ये फिल्म आॅफर हुई थी तब ही कहा गया था कि इसका श्रीदेवी के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से कोई संबंध नहीं है। मूवी की स्टोरी का असल एक्ट्रेस से कोई संबंध नहीं है। इस मूवी की स्टोरी और टाइटल श्रीदेवी के निधन से बहुत पहले रजिस्टर्ड हो गया था। अरबाज ने कहा कि मूवी मेकर ने पहले ही मीडिया के सामने इस बारे में खुलासा कर दिया था।
हालांकि जैसा अरबाज कह रहे हैं वैसा फिल्म में होगा या नहीं, ये रिलीज के बाद ही पता चलेगा। लेकिन ‘श्रीदेवी बंगलो’ मूवी के शुरू में आए पोस्टर्स को देखकर यही कहा जा रहा था कि इसमें श्रीदेवी के बारे में ही जिक्र होगा। ऐसा इसलिए भी कहा गया था कि पोस्टर्स और टीजर में बॉथटब में प्रिया प्रकाश वॉरियर को दिखा गया। बॉथटब से बाहर निकले पैर भी कुछ ऐसा ही संकेत दे रहे थे।
इसके बाद श्रीदेवी के पति बोनी कूपर ने भी इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। बोनी कपूर ने इस मूवी के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भी भेजा था।
आपको बता दें कि श्रीदेवी की मौत दुबई के एक होटल के बॉथटब में डूबने से हुई थी। फरवरी 2018 में हुई इस दुर्घटना से पूरा फिल्म जगत शोक की लहर में डूब गया था। उनकी मौत पर किसी को यकीन नहीं हुआ। कुछ लोगों ने उनके मरने के कारणों को लेकर भी संदेह जाहिर किया था।