अमनजीत सिंह नाम के शख्स ने ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर करते हुए मदद की गुहार लगाई। शख्स ने बताया कि वह 12 साल से सर्वाइकल से पीड़ित है। उनके पिता ऑटो चलाते हैं और घर की इतनी खराब है कि वो उनका इलाज कराने में असमर्थ है। अमनजीत ने लिखा, ‘सर बस आप ही सहारा हो मेरा परिवार मेरा इलाज कराने असमर्थ है मैंने अपनी ज़िंदगी के 12 साल खो दिए है covid के कारण कोई रिश्तेदार मदद नही कर रहा है आपसे गुज़ारिश है मेरी मदद कीजिए मार्च में मेरा ऑपरेशन होना था पर अब तक नहीं हो पाया।’
सोनू सूद को जैसे ही इस ट्वीट की जानकारी मिली तो उन्होंने बिना देरी किए अमनजीत को मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि 12 साल की तकलीफ समझो खत्म। सोनू सूद ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ’12 साल की तकलीफ समझो खत्म। आप 20 तारीख को ट्रैवल करेंगे और 24 तारीख को सर्जरी होगी।’ सोनू सूद के इस ट्वीट पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
पंजाब का स्टेट आइकन चुने गए आपको बता दें कि हाल ही में सोनू सूद को चुनाव आयोग ने पंजाब का स्टेट आइकन नियुक्त किया है। सोनू पंजाब में चुनाव संबंधी जागरूकता फैलाते नजर आएंगे। स्टेट आइकन नियुक्त होने के बाद सोनू ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था, ‘मैं इस सम्मान के लिए खुद को खुशकिस्मत मानता हूं। सभी का शुक्रिया। पंजाब में जन्म लेना, मेरे लिए इमोशनली यह बहुत मायने रखता है। मुझे खुशी है कि मेरा राज्य मुझपर गर्व महसूस करता है। आगे अच्छा कार्य करने के लिए मैं प्रेरित हुआ हूं।’