scriptSonu Sood इस शख्स की 12 साल की तकलीफ करने जा रहे हैं खत्म, ट्वीट कर लगाई थी गुहार | Sonu Sood will arrange surgery for a man who is in pain for 12 years | Patrika News
बॉलीवुड

Sonu Sood इस शख्स की 12 साल की तकलीफ करने जा रहे हैं खत्म, ट्वीट कर लगाई थी गुहार

अमनजीत सिंह नाम के शख्स ने लगाई थी मदद की गुहार
12 सालों से सर्वाइकल से पीड़ित हैं अमनजीत

Nov 20, 2020 / 12:30 pm

Sunita Adhikari

sonu_sood.jpg

Sonu Sood

नई दिल्ली: एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे। यह डायलॉग एक्टर सोनू सूद के लिए एकदम सटीक बैठता है। कोरोना काल में लोगों ने सोनू का वह रूप देखा, जो अभी तक सामने नहीं आया था। लॉकडाउन के दौरान हजारों मजदूरों व जरूरतमंद लोगों को उनके घर छोड़ने का काम सोनू ने किया था। लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी एक्टर ने अपने काम को जारी रखा। बस एक ट्वीट और सोनू सूद मदद के लिए हाजिर। अब सोनू सूद ने सर्वाइकल से जूझ रहे एक शख्स की मदद करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी।
अमनजीत सिंह नाम के शख्स ने ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर करते हुए मदद की गुहार लगाई। शख्स ने बताया कि वह 12 साल से सर्वाइकल से पीड़ित है। उनके पिता ऑटो चलाते हैं और घर की इतनी खराब है कि वो उनका इलाज कराने में असमर्थ है। अमनजीत ने लिखा, ‘सर बस आप ही सहारा हो मेरा परिवार मेरा इलाज कराने असमर्थ है मैंने अपनी ज़िंदगी के 12 साल खो दिए है covid के कारण कोई रिश्तेदार मदद नही कर रहा है आपसे गुज़ारिश है मेरी मदद कीजिए मार्च में मेरा ऑपरेशन होना था पर अब तक नहीं हो पाया।’
यह भी पढ़ें

Kapil Sharma दूसरी बार बनने वाले हैं पिता! बेबी बंप के साथ दिखाई दीं गिन्नी चतरथ

सोनू सूद को जैसे ही इस ट्वीट की जानकारी मिली तो उन्होंने बिना देरी किए अमनजीत को मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि 12 साल की तकलीफ समझो खत्म। सोनू सूद ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ’12 साल की तकलीफ समझो खत्म। आप 20 तारीख को ट्रैवल करेंगे और 24 तारीख को सर्जरी होगी।’ सोनू सूद के इस ट्वीट पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
https://twitter.com/VirkKarnal?ref_src=twsrc%5Etfw
पंजाब का स्टेट आइकन चुने गए

आपको बता दें कि हाल ही में सोनू सूद को चुनाव आयोग ने पंजाब का स्टेट आइकन नियुक्त किया है। सोनू पंजाब में चुनाव संबंधी जागरूकता फैलाते नजर आएंगे। स्टेट आइकन नियुक्त होने के बाद सोनू ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था, ‘मैं इस सम्मान के लिए खुद को खुशकिस्मत मानता हूं। सभी का शुक्रिया। पंजाब में जन्म लेना, मेरे लिए इमोशनली यह बहुत मायने रखता है। मुझे खुशी है कि मेरा राज्य मुझपर गर्व महसूस करता है। आगे अच्छा कार्य करने के लिए मैं प्रेरित हुआ हूं।’

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Sonu Sood इस शख्स की 12 साल की तकलीफ करने जा रहे हैं खत्म, ट्वीट कर लगाई थी गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो