scriptFirst Look Of Fateh: सोनू सूद की ‘फतेह’ का खूनी पोस्टर रिलीज, जैकलीन भी होंगी साथ, आज आएगा टीजर | Sonu Sood Drops First Look Poster Of Fateh Jacqueline Fernandez | Patrika News
बॉलीवुड

First Look Of Fateh: सोनू सूद की ‘फतेह’ का खूनी पोस्टर रिलीज, जैकलीन भी होंगी साथ, आज आएगा टीजर

Sonu Sood: बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने आज अपने फैंस को एक खुशखबरी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर ‘फतेह’ का पहला लुक शेयर किया। साथ ही बताया की कब आएगा ‘फतेह’ का टीजर।

Mar 15, 2024 / 05:08 pm

Jaiprakash Gupta

First Look Poster Of Fateh

‘फतेह’ का पहला लुक

Sonu Sood: बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने आज अपने फैंस को एक खुशखबरी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर ‘फतेह’ (Fateh) का पहला लुक शेयर किया। साथ ही बताया की कब आएगा ‘फतेह’ का टीजर।
‘फतेह’ में पहली बार सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की जोड़ी दिखाई देगी। इस फिल्म को सोनू सूद ने ही डायरेक्ट किया है। इसका फर्स्ट लुक उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट यानी एक्स पर शेयर किया है।
first_look_poster_of_fateh.jpg

इसके पहले पोस्टर में सोनू के हाथ में एक स्याही वाला पेन है जिस पर खून लगा हुआ है। साइबर क्राइम थ्रिलर में सोनू को एक अलग अवतार में दिखाया जाएगा।
शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह फिल्म साइबर अपराध की जटिलताओं और चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में कुछ एक्शन सीक्वेंस भी दिखाए जाएंगे, जो हॉलीवुड स्टंट विशेषज्ञ ली व्हिटेकर की देखरेख में किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Video: नोरा फतेही ने मराठी गाने पर किया डांस, लोगों ने किए भद्दे कमेंट



पोस्टर शेयर करते हुए सोनू ने लिखा, “कभी किसी को कम मत समझो, फतेह के साथ पावर पैक्ड एक्शन के लिए तैयार हो जाइए, टीजर कल रिलीज होगा।”
बॉलीवुड की खबरे हिंदी में पढ़ें-Bollywood News In Hindi
https://twitter.com/hashtag/Fateh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
‘फतेह’ को इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / First Look Of Fateh: सोनू सूद की ‘फतेह’ का खूनी पोस्टर रिलीज, जैकलीन भी होंगी साथ, आज आएगा टीजर

ट्रेंडिंग वीडियो