एक्ट्रेस ने पेटा का एक वीडियो साझा करते हुए शादी में बारात न लाने की वजह बताई। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘घोड़ों के साथ कोई मजाक नहीं। सोनम ने इसे लेकर यह संदेश जारी किया कि आप जश्न मनाने के लिए जानवरों को परेशान नहीं कर सकते। उनका कहना है कि इस तरह की शादियों में घोड़ों के साथ जो व्यवहार किया जाता है, इसी कारण से उनके पति आनंद बारात नहीं लाए थे।’
इस संदेश को जारी करते हुए उन्होंने विराट कोहली, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॅाफ सहित कई स्टार्स को टैग किया। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब भी मेरी और अली फजल की शादी होगी, घोड़ी नहीं बुलाई जाएगी। ‘ अगर सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह ‘द जोया फैक्टर’ में नजर आई थीं।