सोनाक्षी ने ‘LOL APRIL’ नाम के शो के दौरान बताया, ‘मैं अपनी एक फिल्म की शूटिंग पटियाला में अजय के साथ कर रही थी। उसी दौरान मैं अजय और फिल्म की पूरी टीम के साथ डिनर के लिए गई थी। इस दौरान अजय ने मुझे गाजर का हलवा दिया और खाने को कहा।’
सोनाक्षी ने बताया, ‘मुझे गाजर का हलवा बिल्कुल पसंद नहीं है। इसके बावजूद मैंने उनके कहने पर बिना कुछ सोचे एक चम्मच हलवा चखा। दिखने में तो वो गाजर का हलवा था लेकिन असल में गाजर का हलवा नहीं बल्कि मिर्ची से बना पेस्ट था।’
वह बताती हैं, ‘मिर्ची वाला हलवा खाने के बाद मेरी जो हालत हुई मैं बयां नहीं कर सकती। मेरी आंखों से आंसू लगातार निकलते रहे। मैं उस किस्से को कभी नहीं भूल पाएंगी। उस दिन को याद कर आज भी मैं डर जाती हूं।’