सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Sonakshi Sinha Instagram Video) से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह चुटकी बजाते ही गायब हो जाती हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, ‘कुछ इस तरह मैंने ट्विटर से गायब कर खुद नेगेटिलविटी से दूर कर लिया।’
मैंने तुम्हारी शक्ति छीन ली इसके आगे सोनाक्षी लिखती हैं, ‘कुछ लोग ऐसे खुशियां मना रहे हैं, जैसे उन्होंने कुछ जीत लिया हो। मैं तुम्हारे लिए खुश हूं.. तुम्हें लग रहा है ना.. लगने दो। किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। लेकिन चलो इसका सामना करते हैं। मैंने मेरे जीवन में अपमान और दुरुपयोग के प्रत्यक्ष स्रोत को काट दिया है। मैंने तुम्हारी मुझे, मेरे परिवार और दोस्तों को कुछ भी कहने की शक्ति को छीन लिया है। तो यहां केवल एक ही विनर है वो हूं मैं।’
आपकी नफरत मुझ तक नहीं पहुंचेगी ‘आपकी नकारात्मकता ने मुझे या मेरे जीवन को कभी कुछ नहीं दिया है। यही वजह है कि मुझे कुछ ही सेकंड लगे 16 मिलियन वाले ट्विटर अकाउंट को डिएक्टिवेट करने में, जिन्हें मैंने पिछले दस सालों में पाया था। बस ऐसे ही। मैं उस सभी नफरत करने वालों और ट्रोलर्स को प्यार की प्रार्थना करती हूं। आप लोग नफरत करना जारी रख सकते हैं लेकिन यह जान लें यह मुझ तक कभी नहीं पहुंचेगी।’
सोनाक्षी ने आगे लिखा, ‘अच्छा अब इस चक्कर में मुझे पता है कि जो लोग मुझसे प्यार करते हैं वे भी पकड़े जाते हैं। कृपया जान लें कि आपके प्यार और समर्थन मुझे इन चीजों से गुजरने में सपोर्ट करता है। मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि उस प्यार को फैलाते रहें, जहां भी आप जहां। क्योंकि प्यार ही जवाब है। हमेशा।’