जहीर इकबाल संग शादी पर सोनाक्षी सिन्हा का छलका दर्द, भाई को ठहराया जिम्मेदार
Sonakshi Sinha React Marriage With Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के लगभग 2 महीने बाद अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने जो कहा उसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है।
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal: बॉलीवुड में सलमान खान के साथ डेब्यू से सुपरहिट हुई सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों खूब चर्चा में हैं। जब से उन्होंने जहीर इकबाल से शादी की है तब से ही वह लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। ऐसे में उनकी शादी बेहद साधारण सी हुई थी। जहीर और सोनाक्षी ने कोर्ट मैरिज से अपने फैंस को भी हैरान कर दिया था। अब उन्होंने अपने ग्रैंड वेडिंग न होने को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया की ये सब उनके भाई की वजह से हुआ है। वहीं, सोनाक्षी ने अपने पिता और अपनी मां को इसका जिम्मेदार ठहराया है।
सोनाक्षी सिन्हा ने भाई की वजह से नहीं की बड़ी शादी (Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Photos)
सोनाक्षी सिन्हा ने गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस से बातचीत में सवाल पूछा गया था कि क्या आप पर बिग फैट इंडियन वेडिंग करने का दबाव नहीं था? इसके जवाब में सोनाक्षी ने कहा, “मैं और जहीर पहले से क्लियर थे कि हमें बड़ी शादी नहीं चाहिए। हम छोटी वेडिंग करेंगे। मेरे भाई कुश ने साल 2015 में तरुणा अग्रवाल जो अब मेरी भाभी है उनसे शादी की थी उस वक्त हर फंक्शन में 5000 से 8000 लोग आए थे। मैंने उसी समय सोच लिया था कि मैं बड़ी शादी नहीं करूंगी। मैंने अपनी मां और पिता को भी मना कर दिया था कि मेरी शादी ऐसी नहीं होनी चाहिए।”
छोटी शादी से नहीं थे कई लोग खुश- सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha marriage)
सोनाक्षी ने आगे कहा, “हम सभी की जिंदगी में ये दिन एक बार ही आता है। हम इस दिन को और ज्यादा खास बनाना चाहते थे। इसलिए ही हमने वैसी शादी की जैसी हम चाहते थे। हमारे कई दोस्त हमारी ऐसी शादी से खुश नहीं थे। हुमा कुरैशी, मेरे कुछ और दोस्त भी थे और स्टाइलिस्ट मोहित भी इस लिस्ट में शामिल है। मोहित तो मेरे पीछे पड़ा था कि सोना तुम अपनी शादी में लगभग 5 ड्रेस बदलना, पर मैंने एक बार ही ड्रेस चेंज की। इससे वो काफी नाराज भी हुआ।” बता दें, सोनाक्षी ने गैर मुस्लिम धर्म में शादी की है। उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर जहीर इकबाल को अपना जीवनसाथी बनाया है। उनकी शादी में उनके बड़े भाई कुश सिन्हा अपनी पत्नी के साथ आए थे। वहीं, उनके दूसरे भाई लव ने अपनी बहन की शादी अटेंड नहीं की।
वहीं, सोनाक्षी की शादी से पहले उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा खुश नहीं थे, पर बेटी के प्यार के आगे एक बाप को झुकना पड़ा। उनकी मां भी नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी मुस्लिम लड़के से शादी करे, जिस वजह से उन्होंने अपनी बेटी को इंस्टाग्राम से भी अनफॉलो कर दिया था, पर शत्रुघ्न सिन्हा शादी में आए तो मां पूनम सिन्हा को शादी में आना पड़ा। अब जहीर- सोनाक्षी की शादी को काफी समय हो गया है। दोनों कई बार अपनी साथ में फोटो शेयर करते रहते हैं। जो उनके फैंस को पसंद भी आती है।